मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन आज से किए जा सकते हैं. बता दें, ये मंदिर 80 दिन बाद आज से दोबारा श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रकोप को रोकने के लिए 9 अप्रैल को आम जनता है के लिए ये मंदिर बंद कर दिया था.
अब रोजाना सुबह 6 बजे से शाम 8 बजे के तक 3500 श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन कनरे की अनुमति दी जाएगी. आपको बता दें, मंदिर में दर्शन करने के दौरान श्रद्धालुओं को कोरोना वायरस से संबंधित नियमों का पालन करना होगा
— Shree Mahakaleshwar Ujjain (@ujjainmahakal) June 28, 2021
महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के एक सदस्य ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण मंदिर को इस साल 9 अप्रैल से जनता के लिए बंद कर दिया गया था. महामारी के चलते मंदिर को अप्रैल 2021 में दूसरी बार बंद करना पड़ा था.
— Shree Mahakaleshwar Ujjain (@ujjainmahakal) June 28, 2021
मंदिर के सहायक प्रशासक आर के तिवारी ने बताया, ‘‘जिला आपदा प्रबंधन समिति की शुक्रवार की बैठक में मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोलने का निर्णय लिया गया. मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा एक सप्ताह के अंदर इसकी रूपरेखा तय की जाएगी.
मंदिर में प्रवेश करने वाले लोगों को कोविड-19 के दिशा निर्देशों के तहत सभी सुरक्षा नियमों का पालन करना होगा.'' देश में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर भी एक है. यहां हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं