विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2021

उज्जैन: आज से खुला महाकालेश्वर मंदिर, सुबह 6 बजे से मिलेगी एंट्री

मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन आज से किए जा सकते हैं. बता दें, ये मंदिर 80 दिन बाद आज से दोबारा श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है.

उज्जैन: आज से खुला महाकालेश्वर मंदिर, सुबह 6 बजे से मिलेगी एंट्री
उज्जैन: आज से खुला महाकालेश्वर मंदिर, सुबह 6 बजे से मिलेगी एंट्री
नई दिल्ली:

मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन आज से किए जा सकते हैं. बता दें, ये मंदिर 80 दिन बाद आज से दोबारा श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रकोप को रोकने के लिए 9 अप्रैल को आम जनता है के लिए ये मंदिर बंद कर दिया था. 

अब रोजाना सुबह 6 बजे से शाम 8 बजे के तक 3500 श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन कनरे की अनुमति दी जाएगी. आपको बता दें, मंदिर में दर्शन करने के दौरान श्रद्धालुओं को कोरोना वायरस से संबंधित नियमों का पालन करना होगा

महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के एक सदस्य ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण मंदिर को इस साल 9 अप्रैल से जनता के लिए बंद कर दिया गया था. महामारी के चलते मंदिर को अप्रैल 2021 में दूसरी बार बंद करना पड़ा था.

मंदिर के सहायक प्रशासक आर के तिवारी ने बताया, ‘‘जिला आपदा प्रबंधन समिति की शुक्रवार की बैठक में मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोलने का निर्णय लिया गया. मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा एक सप्ताह के अंदर इसकी रूपरेखा तय की जाएगी.

मंदिर में प्रवेश करने वाले लोगों को कोविड-19 के दिशा निर्देशों के तहत सभी सुरक्षा नियमों का पालन करना होगा.'' देश में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर भी एक है. यहां हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com