Tulsi Puja Rules: तुलसी के पौधे की विशेष धार्मिक मान्यता होती है. हिंदू धर्म में खासकर तुलसी की पूजा का अत्यधिक महत्व है. माना जाता है कि तुलसी मां लक्ष्मी (Ma Lakshmi) का रूप होती हैं, ऐसे में तुलसी माता की पूजा करने पर घर-परिवार पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. वास्तु शास्त्र में भी तुलसी की पूजा को बेहद खास माना गया है. कहते हैं मां तुलसी (Ma Tulsi) की पूरे मनोभाव से पूजा की जाए तो घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है, आर्थिक स्थित मजबूत होती है और कभी कंगाली नहीं आती. यहां जानिए मां तुलसी की पूजा से जुड़े कुछ खास काम, नियम और महत्वपूर्ण बातों के बारे में.
तुलसी पूजा के नियम | Tulsi Puja Niyam
तुलसी का पौधा पहले के जमाने में आंगन में बीचों-बीच लगाया जाता था लेकिन अब घरों में आंगन नहीं होता जिस चलते तुलसी की दिशा को लेकर कंफ्यूजन बनी रहती है. ऐसे में तुलसी के पौधे को बाल्कनी या फिर उत्तर और पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. इन दोनों ही दिशाओं को देवताओं की दिशा माना जाता है. इसके अतिरिक्त, उत्तर दिशा (North Direction) को धन कुबेर की दिशा माना जाता है जिससे घर में धन का प्रवाह होता रहता है. हालांकि, इस बात का खास ख्याल रखना जरूरी है कि तुलसी के पौधे को घर की दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए.
Phulera Dooj 2024: कब है फुलेरा दूज का पर्व, यहां जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व
अंधेरे में ना रखें तुलसीतुलसी के पौधे को उस जगह लगाना चाहिए जहां दिनभर उसपर धूप लगती रहे. अंधकार में तुलसी को नहीं लगाना चाहिए. इस बात का भी खास ख्याल रखना जरूरी है कि तुलसी के पौधे के पास जूते, चप्पल, गंदे कपड़े या फिर झाड़ू वगैरह ना रखी जाए.
मां लक्ष्मी ऐसे होंगी प्रसन्नतुलसी के पौधे के पास छोटे-छोटे हरे पौधे खुद ही उग जाने का अर्थ होता है कि घर में खुशहाली आने वाली है. इसे मां लक्ष्मी के आगमन का संकेत भी माना जाता है. इसके अलावा, तुलसी के पास दूर्वा का उग जाना भी शुभ होता है. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए तुलसी माता पर सुबह शाम जल चढ़ाया जाता है.
कब नहीं चढ़ाते मां तुलसी पर जलमान्यतानुसार रविवार और एकादशी के दिन मां तुलसी (Ma Tulsi) पर जल नहीं चढ़ाना चाहिए. पौराणिक कथाओं के अनुसार इन दिनों में मां तुलसी भगवान विष्णु के लिए उपवास रखती हैं और इस तरह जल चढ़ाने पर उनका उपवास टूट सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं