विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2022

वास्तु के अनुसार घर की किस दिशा में तुलसी का पौधा लगाना माना जाता है शुभ, जानिए Tulsi से जुड़े कुछ नियम

Tulsi Niyam: घर में लगा हुआ है या फिर लागने जा रहे हैं तुलसी का पौधा तो जान लें कुछ जरूरी बातें. वास्तु के अनुसार तुलसी से जुड़े कुछ नियमों का रखना चाहिए धयान.

वास्तु के अनुसार घर की किस दिशा में तुलसी का पौधा लगाना माना जाता है शुभ, जानिए Tulsi से जुड़े कुछ नियम
Tulsi Rules: जानिए कौनसी दिशा तुलसी के लिए मानी जाती है खास. 

Vastu Shastra: घर की किस दिशा में क्या और कैसे रखना है इसके बारे में वास्तु शास्त्र विस्तार से बताता है. ऐसे में तुलसी के पौधे के लिए घर की कौनसी दिशा (Direction) सही है यह भी वास्तु से जान सकते हैं. धार्मिक मान्यताओं में तुलसी के पौधे को तुलसी माता कहकर भी संबोधित किया जाता है. तुलसी को विष्णु भगवान की प्रिय माना जाता है, साथ ही तुलसी की पूजा मां लक्ष्मी को प्रसन्न करती है. ऐसे में यहां जानिए किस दिशा में तुलसी का पौधा (Tulsi Plant) लगाया जाए और तुलसी नियमों से जुड़ी किन बातों का विशेष ध्यान रखना है जरूरी. 

Mahashivratri 2023: अगले साल किस दिन पड़ रहा है महाशिवरात्रि का पर्व, जानें भोलेनाथ की पूजा का शुभ मुहूर्त 

06d78c68

तुलसी के लिय सही दिशा और तुलसी पूजा नियम 


घर में तुलसी का पौधा लगाने के लिए सबसे अच्छी व शुभ दिशा उत्तर दिशा मानी जाती है. उत्तर दिशा के अलावा पूर्व दिशा में भी तुलसी का पौधा लगाया जा सकता है. माना जाता है कि इन दिशाओं में तुलसी लगाने से घर में सुख-समृद्धि व खुशहाली आती है. 

माना जाता है कि तुलसी के पौधे को कभी भी दक्षिण या दक्षिण पश्चिमी दिशा में नहीं लगाना चाहिए. यह दिशा तुलसी के लिए सही नहीं कही जाती. 

mcgtca6o


अगर आप तुलसी का पौधा लगा रहे हैं तो इसे लगाने का सही दिन भी जान लीजिए. गौरतलब है कि तुलसी भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की प्रिय हैं और गुरुवार का दिन विष्णु भगवान का दिन माना जाता है. ऐसे में तुलसी का पौधा गुरुवार के दिन लगाना सबसे अच्छा मानते हैं. 


लक्ष्नी प्रिय होने के चलते तुलसी को शुक्रवार के दिन भी लगाया जा सकता है. कई धार्मिक मान्यताओं में तुलसी को मां लक्ष्मी का ही रूप माना गया है. साथ ही, तुलसी को शनिवार के दिन लगाना भी शुभ होता है. 

vtke4ng8


रविवार के दिन तुलसी नहीं लगाई जाती. सोमवार, बुधवार और एकादशी तिथि पर भी तुलसी का पौधा लगाने से परहेज करना चाहिए. 


रात के समय तुलसी के पौधे की पत्तियां तोड़ना अच्छा नहीं माना जाता. वहीं, बिना नहाए तुलसी के पौधे की पूजा नहीं करनी चाहिए. इसे अशुभ माना जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
आज है नवरात्रि का चौथा दिन, यहां जानें मां कूष्मांडा की पूजा विधि, मंत्र, आरती और भोग
वास्तु के अनुसार घर की किस दिशा में तुलसी का पौधा लगाना माना जाता है शुभ, जानिए Tulsi से जुड़े कुछ नियम
कब है जन्माष्टमी, जानिए  किस समय मनाया जाएगा बाल गोपाल का जन्मोत्सव, तारीख, मुहूर्त, मंत्र और भोग
Next Article
कब है जन्माष्टमी, जानिए किस समय मनाया जाएगा बाल गोपाल का जन्मोत्सव, तारीख, मुहूर्त, मंत्र और भोग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com