विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2018

बिहार के इस जगह पेड़-पौधों को भगवान मानते हैं लोग, करते हैं खास पूजा

मिथिला में पीपल के पेड़ की पूजा की जाती है. पीपल के पेड़ की पूजा का वैज्ञानिक आधार भी है. पीपल हमेशा ऑक्सीजन छोड़ता है जो मानव जाति के कल्याण के लिए जरूरी है.

बिहार के इस जगह पेड़-पौधों को भगवान मानते हैं लोग, करते हैं खास पूजा
भारत का वो राज्य जहां पेड़-पौधों को भगवान मानते हैं लोग, करते हैं खास पूजा
नई दिल्ली: एक ओर जहां भारत में पेड़ों की कटाई की जा रही है वहीं इस राज्य में पेड़ों को काटना पाप माना जाता है. यहां के लोग भगवान को पेड़-पौधों में देखते हैं, इसी वजह से पेड़ों को भगवान मानते हैं. यह जगह है बिहार का मिथिलांचल. मिथिला के लोग पर्यावरण संरक्षण को लेकर आदिकाल से ही काफी जागरूक रहे हैं. पर्यावरण के प्रति यहां के लोगों में बहुत ही ममत्व है. यहां के लोग पेड़-पौधों की पूजा करते हैं. पेड़ काटना तो बहुत ही दूर की बात है. 

मनुष्य का जीवन प्रकृति पर निर्भर करता है. अत: उसके अस्तित्व के लिए प्रकृति का परिवेश अनिवार्य है. मिथिला में कई पर्व-त्योहार ऐसे हैं, जिसमें पेड़ों की पूजा की जाती है और उसके संरक्षण के लिए कई कार्यक्रम किए जाते हैं.

इन 3 नियमों को पालन ना करने पर पूरी नहीं होती जुमे की नमाज

जूड़ शीतल : इस त्योहार के अवसर पर वृक्ष की जड़ में पानी डालकर उसे सिंचित किया जाता है और लोग गीत-नाद गाते हैं. साथ ही अपने शरीर पर मिट्टी का लेप लगाते हैं, जिसे आजकल शहरों में 'मड थेरेपी' के नाम से जाना जाता है.

बटवृक्ष की पूजा : मिथिलांचल की महिलाएं बटवृक्ष की पूजा करती हैं. शास्त्रों के अनुसार, इस दिन व्रत रखकर बटवृक्ष के नीचे सावित्री, सत्यवान और यमराज की पूजा करने से पति की आयु लंबी होती है और संतान-सुख प्राप्त होता है. 

भारत में 27 जुलाई को दिखेगा सदी का सबसे लंबा चन्द्र ग्रहण

मान्यता है कि इसी दिन सावित्री ने यमराज के फंदे से अपने पति सत्यवान के प्राणों की रक्षा की थी. इस दौरान सत्यवान का मृत शरीर बटवृक्ष के नीचे पड़ा था और सावित्री ने रक्षा की जिम्मेवारी इसी बटवृक्ष को दी थी. इसीलिए बटवृक्ष की पूजा की जाती है.

मिथिला में पीपल के पेड़ की पूजा की जाती है. पीपल के पेड़ की पूजा का वैज्ञानिक आधार भी है. पीपल हमेशा ऑक्सीजन छोड़ता है जो मानव जाति के कल्याण के लिए जरूरी है। पीपल की पूजा के लिए विशेष गीत भी है. भगवान श्रीकृष्ण गीता में स्वयं कहते हैं- मैं पेड़ों में पीपल हूं.
 
bihar

मिथिला का कोई भी घर ऐसा नहीं होगा, जहां तुलसी का पौधा न हो. तुलसी भी दिन-रात ऑक्सीजन ही देती है. साथ ही तुलसी औषधीय पौधा है. कई दवाओं में तुलसी का इस्तेमाल किया जाता है. मिथिला में तुलसी पूजन एवं सेवन दैनिक क्रिया का हिस्सा है.

मिथिला के लोग इतने धर्मिक होते है कि पेड़-पौधों को काटने की क्रिया को भी पाप-पुण्य से जोड़कर देखते हैं. तुलसी में नित्य पानी डालना एक धार्मिक क्रिया बन गया है. तुलसी पूजन के दौरान मिहिलाएं गीत गाती हैं. प्रत्येक शाम तुलसी के समक्ष दीप जलाकर संध्या वंदन की परंपरा है.

आखिर क्‍यों कबीरदास ने मगहर में जाकर त्‍यागे थे प्राण?

बांस को वंस से जोड़कर इसकी पूजा की जाती है. वहीं पर फलों के राजा आम के पेड़ की पूजा विवाह संस्कार के दैरान की जाती है. आंवला का औषधि प्रयोग है. इसकी पूजा करते हुए विशेष भोज का आयोजन किया जाता है. सावान के महीने में मधुश्रावणी एक विवाहोत्तर उत्सव होता है. नवविवाहिता पंद्रह दिनों तक फूलों और पत्तों का संग्रह करती हैं. मिथिला में नीम की पूजा की की जाती है. नीम की हवा रोग-निरोधक होती है.

आज वक्त का तकाजा है कि लोगों को मिथिला से प्रकृति संरक्षण का मंत्र सीखना चाहिए. मिथिला में ऋतु-परिवर्तन के साथ ही पर्यावरण संरक्षण का कार्य भी बदल जाता है. यहां के लोग नदी-नालों की भी सफाई करते हैं. मिथिला सदियों से अपनी संस्कृति को लेकर दुनिया के समक्ष कौतूहल का विषय बना हुआ है. आज पूरी दुनिया पर पश्चिमी सभ्यता एवं संस्कृति हावी हो रही है, ऐसी स्थिति में भी मिथिला अपनी परंपराओं को अक्षुण्ण बनाए हुए है.

रमज़ान से जुड़े वो झूठ जिन्हें सच मानते हैं लोग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com