विज्ञापन

Diwali 2024: घर पर दनादन बरसेगा धन, पुराना कर्ज भी आसानी से होगा खत्म, बस दीपावली पर याद से खरीद लें ये चीजें

दिवाली से पहले धनतेरस आती है. इसी दिन अलग अलग वस्तुओं को खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन याद से झाड़ू खरीदना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि झाड़ू खरीदने से माता लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होती हैं.

Diwali 2024: घर पर दनादन बरसेगा धन, पुराना कर्ज भी आसानी से होगा खत्म, बस दीपावली पर याद से खरीद लें ये चीजें
टूटी हुई झाड़ू को भी फेंकने का एक तरीका निश्चित माना जाता है

Diwali 2024: दिवाली के पर्व का इंतजार हिंदू धर्म में लोग बहुत शिद्दत से करते हैं. ये पर्व जितनी रोशनी लेकर आता है, घर के लोगों के भविष्य को भी उतना ही उज्जवल और समृद्ध बना देता है. इस दिन की खासियत ये है कि त्योहार की खुशी में पूरा घर दीपों से रोशन होता है. और पूजा घर में भगवान गणेश और माता लक्ष्मी विराजित होते हैं. जिनका खास पूजन किया जाता है. इस पूजन में कई नई वस्तुएं भी रखी जाती हैं जिस में कोई अनमोल गहना, सोना, चांदी, बर्तन रखे जा सकते हैं. कई लोग नया वाहन या इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान भी खरीदते हैं. इन सब सामानों के साथ दिवाली के मौके पर एक जरूरी वस्तु भी खरीदी जाती है और उसके इस्तेमाल करने के भी खास नियम होते हैं.

दिवाली पर याद से करें इस चीज की खरीदारी | Thing To Purchase On Diwali

याद से खरीदें झाड़ू

दिवाली से पहले धनतेरस आती है. इसी दिन अलग अलग वस्तुओं को खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन याद से झाड़ू खरीदना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि झाड़ू खरीदने से माता लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होती हैं. और, फिर कभी घर छोड़ कर नहीं जातीं. ये भी मान्यता है कि इस दिन झाड़ू लगाने से घर को कर्ज से भी छुटकारा मिलता है.

Latest and Breaking News on NDTV

टूटी हुई झाड़ू से नुकसान

नई झाड़ू का इस्तेमाल करना जितना फायदेमंद है. पुरानी झाड़ू को घर में रखना और उपयोग करना उतना ही नुकसानदायी हो सकता है. मान्यता है कि टूटी या झड़ती हुई झाड़ू रखने से घर में निगेटिव एनर्जी फैलती है. इसलिए घर में हमेशा अच्छी झाड़ू ही रखने की सलाह दी जाती है. टूटी हुई पुरानी झाड़ू को घर से बाहर कर देना चाहिए.

टूटी झाड़ू को फेंकने का तरीका

टूटी हुई झाड़ू को भी फेंकने का एक तरीका निश्चित माना जाता है. टूटी हुई या पुरानी झाड़ू को घर से फेंकना हो तो शनिवार का दिन या फिर अमावस्या का दिन चुनना चाहिए. ग्रहण के बाद या फिर होलिका दहन के बाद भी टूटी और पुरानी झाड़ू को फेंक सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: