विज्ञापन
This Article is From May 09, 2022

Brahma Vaivarta Purana: ब्रह्मवैवर्त पुराण की ये बातें मानी जाती हैं बेहद खास, मान-सम्मान और धन में वृद्धि होने की है मान्यता

Brahma Vaivarta Purana: ब्रह्मवैवर्त पुराण (Brahma Vaivarta Purana) में भगवान श्रीकृष्ण (Lord Krishna) को सृष्टि का रचयिता माना गया है. इस पुराण में जीवन से संबंधित खास बातों का जिक्र किया गया है.

Brahma Vaivarta Purana: ब्रह्मवैवर्त पुराण की ये बातें मानी जाती हैं बेहद खास, मान-सम्मान और धन में वृद्धि होने की है मान्यता
Brahma Vaivarta Purana: ब्रह्मवैवर्त पुराण में जीवन से संबंधित खास बातों का जिक्र किया गया है.

Brahma Vaivarta Purana: सभी 18 पुराणों (Puranas) में ब्रह्मवैवर्त पुराण (Brahma Vaivarta Purana) का विशेष महत्व बताया गया है. ब्रह्मवैवर्त पुराण (Brahma Vaivarta Purana) में भगवान श्रीकृष्ण (Lord Krishna) को सृष्टि का रचयिता माना गया है. इस पुराण में जीवन से संबंधित खास बातों का जिक्र किया गया है. कहा जाता है कि अगर व्यक्ति जीवन में ब्रह्मवैवर्त पुराण (Brahma Vaivarta Purana) में जिक्र कुछ बातों को जीवन में अपना ले तो उसे अमूमन हर क्षेत्र में सफलता मिल सकती है. साथ ही मान-सम्मान मिलने के साथ-साथ आर्थिक संवृद्धि भी हो सकती है. आइए जानते हैं ब्रह्मवैवर्त पुराण (Brahma Vaivarta Purana) की खास बातें. 


ब्रह्मवैवर्त पुराण की किन बातों का रखना चाहिए ध्यान?


-ब्रह्मवैवर्त पुराण के मुताबिक यज्ञ की सामग्री, दीपक, देवी-देवताओं की प्रतिमा या तस्वीरें, सोने के सामान, शिवलिंग और शंख को खाली जमीन पर नहीं रखना चाहिए. कहा जाता है कि इन्हें हमेशा धरती से ऊपर हमेशा उंचे स्थान पर रखना उचित है. अगर किसी परिस्थिति में जमीन पर रखना पड़े तो पहले कोई साफ वस्त्र बिछा लेना चाहिए. मान्यता है कि इन्हें खाली जमीन पर रखना अपमानजनक है. 


-ब्रह्मवैवर्त पुराण मुताबिक सूर्योदय देखाना शुभ और मंगलकारी है. कहा जाता है कि सूर्य को उगते हुए देखने से कार्यों में सफलता मिलती है. वहीं सूर्य और चंद्र को डूबते हुए नहीं देखना चाहिए. माना जाता है कि इससे जीवन में नकारात्मकता आती है. साथ ही आर्थिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है. 

-पुरुष को कभी भी पराई स्त्रियों पर बुरी नजर नहीं डालनी चाहिए और ना ही उनका अपमान करना चाहिए. माना जाता है कि ये चीजें असफलता की ओर से जाती हैं. ब्रह्मवैवर्त पुराण के मुताबिक पराई स्त्रियों पर बुरी नजर डालने वालों का समाज में सम्मान नहीं रहता है. साथ ही उसके जीवन में दरिद्रता का वास होने लगता है. वहीं जो कोई अपनी स्त्री के प्रति आदर और प्रेम रखता है, साथ ही अन्य महिलाओं का सम्मान करता है उसे समाज के सभी लोग आदर की दृष्टि से देखते हैं. ऐसे लोग जीवन में तरक्की करते हैं. 

ज्ञानवापी सर्वे पर मुस्लिम पक्ष के वकील ने उठाए सवाल

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com