विज्ञापन

Cities on demons name : राक्षसों के नाम पर रखे गए हैं इन 5 शहरों के नाम, जानिए इनके नाम

जी हां, अगर आप इस गर्मी कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो फिर आप इन पौराणिक शहरों को घूम सकते हैं. तो बिना देर किए आइए जानते हैं उनके नाम...

Cities on demons name : राक्षसों के नाम पर रखे गए हैं इन 5 शहरों के नाम, जानिए इनके नाम
इस शहर का नाम महिषाशुर के नाम पर पड़ा है, जिसे देवी चामुंडेश्वरी ने मारा था.

Name of cities on demons : नाम किसी व्यक्ति का हो य़ा फिर शहर का लोग देवी-देवताओं के नाम पर ही रखते हैं. उनकी खासियत को ध्यान में रखकर नाम रखा जाता है. लेकिन आज हम यहां पर कुछ ऐसे शहरों के नाम बताने जा रहे हैं जिनके नाम राक्षसों के नाम पर रखे गए हैं. जी हां, अगर आप इस गर्मी कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो फिर आप इन पौराणिक शहरों को घूम सकते हैं, तो बिना देर किए आइए जानते हैं उनके नाम...

Budh purnima 2025 : बुद्ध पूर्णिमा के दिन बन रहे हैं ये दुर्लभ योग, स्नान-दान करने का मिलेगा विशेष लाभ

इन राक्षसों के नाम पर पड़ा है शहरों का नाम - Cities are named after these demons

मैसूर - इस शहर का नाम महिषाशुर के नाम पर पड़ा है, जिसे देवी चामुंडेश्वरी ने मारा था. 2014 में मैसूर को आधिकारिक रूप से मैसुरु नाम दिया गया. 

जालंधर - इस शहर का नाम भी जलंधर नाम के राक्षस के नाम पर रखा गया. पौराणिक कथाओं के अनुसार जालंधर एक शक्तिशाली असुर था जिसकी पत्नी का नाम वृंदा था, जिसे भगवान विष्णु भी नहीं मार पाए थे.

गया - बिहार के गया शहर का नाम राक्षस गयासुर के नाम पर रखा गया है. कहा जाता है कि गयासुर राक्षस ने यज्ञ के लिए अपना शरीर दान कर दिया था जिसके कारण इसका नाम गया रखा गया.

पलवल - वहीं, पलवल शहर का नाम राक्षस पलंबासुर के नाम पर रखा गया. प्राचीन समय में इसे पलंबपुर कहा जाता था, जो समय के साथ बदलकर पलवल हो गया. 

तिरुचिरापल्ली - यह नाम राक्षस थिरिसिरन के नाम पर रखा गया. प्राचीन काल में इसे थिरि-सिकरपुरम कहा जाता था, जो बाद में बतिरुचिरापल्ली हो गया.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com