तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने गोदावरी नदी के तट पर स्थित प्राचीन कालेश्वर मुक्तेश्वर स्वामी मंदिर को पर्यटन स्थल और आध्यात्मिक केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए 100 करोड़ रुपये के आवंटन की रविवार को घोषणा की. तेलंगाना के पर्यटन विभाग के अनुसार यह मंदिर करीमनगर जिले के कालेश्वरम शहर में स्थित है और यह भगवान शिव को समर्पित है.
श्री नैना देवी और श्री आनंदपुर साहब के बीच रोपवे के लिए हुई पहली बैठक, जल्द शुरू होगा कार्य
राव ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कालेश्वरम क्षेत्र को एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाना है. इस बीच राव परिवार के सदस्यों के साथ कालेश्वर मुक्तेश्वर स्वामी मंदिर और देवी पार्वती मंदिर गये.
सूर्य को अर्घ्य देने के साथ 'चैती छठ' हुआ संपन्न, लोग पारंपरिक गीत गाते हुए घरों को निकले
मुख्यमंत्री के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने जिला कलेक्टर को मंदिर के विकास के लिए 600 एकड़ जमीन खरीदने का निर्देश दिया.
(इनपुट-भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं