विज्ञापन

Solar Eclipse 2025: साल के पहले Surya Grahan का टाइम, जानिए भारत में सूतक लगेगा या नहीं, गर्भवती महिलाओं को बरतनी चाहिए क्या सावधानी

Surya Grahan Time In India: साल की सबसे बड़ी खगोलीय घटनाओं में से एक आज होने जा रही है. आज सूर्य ग्रहण लगने वाला है. जानिए इस सूर्य ग्रहण की खगोलीय और धार्मिक जानकारी. कहां से दिखेगा, कैसा होगा, सूतक लगेगा या नहीं और किसे बरतनी है सावधानी. 

Solar Eclipse 2025: साल के पहले Surya Grahan का टाइम, जानिए भारत में सूतक लगेगा या नहीं, गर्भवती महिलाओं को बरतनी चाहिए क्या सावधानी
Solar Eclipse 2025 Visibility In India: आज लग रहा है साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण. 

Surya Grahan 2025: ग्रहण लगना सबसे बड़ी खगोलीय घटनाओं में से एक है. आज साल का दूसरा ग्रहण और पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) अलग-अलग तरह के होते हैं. पूर्ण सूर्य ग्रहण में पूरा आकाश अंधकारमय हो जाता है तो वहीं वलयाकार सूर्य ग्रहण लगने पर प्रतीत होता है कि आसमान में आग का छल्ला लटका हुआ है. आज 29 मार्च, शनिवार के दिन लगने वाला सूर्य ग्रहण आंशिक सूर्य ग्रहण (Partial Solar Eclipse) होगा जिसमें सूरज का कुछ हिस्सा ही काला नजर आएगा. इस सूर्य ग्रहण को देखने पर ऐसा लगता है जैसे सूरज का एक टुकड़ा काट लिया गया है. आज लग रहे सूर्य ग्रहण को लेकर सभी के मन में कई सवाल हैं, यह सूर्य ग्रहण कितने बजे लगेगा, यह नजारा भारत से दिखेगा या नहीं, संसार के किन हिस्सों से इस सूर्य ग्रहण को देखा जा सकेगा, क्या सूतक काल मान्य होगा, गर्भवती महिलाओं को ग्रहण में कौनसी सावधानियां बरतनी चाहिए और किन राशियों पर इस ग्रहण का प्रभाव पड़ सकता है. आपके सभी सवालों का जवाब इस लेख में है. 

Chaitra Amavasya 2025: आज है चैत्र अमावस्या है, जानिए स्नान-दान का समय और कैसे दूर होगा पितृ दोष 

कितने बजे लगेगा सूर्य ग्रहण | Solar Eclipse Time 

भारत के समयानुसार इस सूर्य ग्रहण का समय 2:20:43 PM IST से शुरू होकर 6:13:45 तक है. अपने चरम पर सूर्य ग्रहण शाम 4:17 बजे होगा. 

नजर आएगा आंशिक सूर्य ग्रहण | Partial Solar Eclipse 

सूर्य ग्रहण तब लगता है जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच आ जाता है. चंद्रमा सूर्य के कुछ ही हिस्से को ढकता है तो इसे आंशिक सूर्य ग्रहण कहा जाता है. इस सूर्य ग्रहण में ऐसा लगता है जैसे आकाश में सूर्य के एक हिस्से को काट लिया गया है. 

2 बार उगता प्रतीत होगा सूरज | Double Sunrise Today 

आज एक बेहद ही रेयर नजारा देखने को मिल सकता है. जब आंशिक सूर्य ग्रहण लगेगा तो डबल सनराइज (Double Sunrise) नजर आएगा, ऐसा लगेगा जैसे सूरज दूसरी बार उग रहा है. जब चंद्रमा सूरज का कुछ ही हिस्सा ढकता है तो सूरज दोबारा उगता हुआ प्रतीत होने लगता है. इससे सूरज की रोशनी भी धीमी पड़ने लगती है. इस ड्रामेटिक इल्यूजन को देखना अपने आप में एक अलग अनुभव है. 

क्या भारत से नजर आएगा सूर्य ग्रहण | Solar Eclipse Visibility In India 

सूर्य ग्रहण लगने का समय भारत के समयानुसार जरूर है लेकिन इसकी स्थिति भारत के अनुसार नहीं है और इस चलते सूर्य ग्रहण को संसार के कुछ हिस्सों से देखा जा सकता है लेकिन भारत से यह सूर्य ग्रहण नहीं देखा जा सकेगा. 

संसार के किन हिस्सों से दिखेगा सूर्य ग्रहण | Solar Eclipse Visibility In The World 

नॉर्थर्न हेमिस्फेयर पर अलग-अलग समय में इस सूर्य ग्रहण को देखा जा सकेगा. अफ्रीका और यूरोप के देश इस सूर्य ग्रहण को सुबह के समय देख पाएंगे. नॉर्थ अमेरिका में उगते सूरज के साथ ही ग्रहण नजर आएगा. अमेरिका में सूर्य ग्रहण का समय 4:50 am EDT से 8:43 am EDT है और सूर्य ग्रहण यहां अपने चरम पर 6:47 am EDT पर होगा. ईस्टर्न यूरोप और नॉर्थर्न एशिया में दोपहर के समय या शाम की शुरुआत के वक्त सूर्य ग्रहण दिखेगा. नॉर्थर्न कनाडा के न्यूफाउंडलैंड और लेबराडोर में सूर्य ग्रहण 94 फीसदी तक नजर आएगा. यहां के लोग सूर्य ग्रहण का सबसे अच्छा नजारा देख सकेंगे. इसके अलावा अटलांटिक और आर्कटिक महासागर से यह ग्रहण (Eclipse) नजर आ सकता है. 

भारत के लोग कैसे देख पाएंगे सूर्य ग्रहण | How Can Indians Watch Solar Eclipse  

NASA, SLOOH Observatory और ISRO की ऑफिशियल वेबसाइट या सोशल हैंडल्स पर सूर्य ग्रहण का लाइव (Solar Eclipse Live) नजारा देखने को मिल सकता है अगर ये एजेंसियां लाइव स्ट्रीमिंग प्रोवाइड करेंगी तो लोग घर बैठे भी सूर्य ग्रहण देख सकेंगे. 

भारत में सूतक काल लगेगा या नहीं | Surya Grahan Sutak Kaal In India 

ग्रहण से अलग-अलग तरह की धार्मिक मान्यताएं जुड़ी होती हैं. जब ग्रहण लगता है तो उससे पहले उसका सूतक काल शुरू हो जाता है. सूतक काल 9 से 12 घंटे पहले लग जाता है जिसमें कई तरह के कामों को करने से मना किया जाता है क्योंकि सूतक काल (Sutak Kaal) अशुभ समय माना जाता है. लेकिन, साल के पहले सूर्य ग्रहण को भारत से नहीं देखा जा सकेगा इसीलिए भारत में इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा. जिन अलग-अलग हिस्सों से यह ग्रहण नजर आएगा वहां सूतक काल माना जाएगा. 

क्या नग्न आंखों से देख सकते हैं सूर्य ग्रहण | Watching Solar Eclipse Naked Eye

जिन देशों में सूर्य ग्रहण देखा जा सकता है उन्हें सलाह दी जाती है कि ग्रहण को डायरेक्टली नग्न आंखों से नहीं देखना चाहिए. ग्रहण को नग्न आंखों से देखने पर रेटिना डैमेज हो सकती है और आंखों पर बुरा प्रभाव पड़ता है. ग्रहण देखने के लिए स्पेशल आईग्लासेस आते हैं. उनकी मदद से ग्रहण देखा जा सकता है. 

गर्भवती महिलाओं को रखना होगा ध्यान | Surya Grahan Precautions For Pregnant Women 

इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है कि सूर्य ग्रहण लगने पर गर्भवती महिलाओं पर कोई प्रभाव पड़ेगा, लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट्स आमतौर पर गर्भवती महिलाओं को कुछ बातों का ध्यान रखने के लिए कहते हैं और धार्मिक मान्यतानुसार भी सावधानी बरतने के लिए कहा जाता है. ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को अगर हार्मोनल चेंजेस फील होते हैं तो आराम करना चाहिए, ग्रहण को सीधा नहीं देखना चाहिए नहीं तो आंखों पर प्रभाव पड़ता है और कोशिश करनी चाहिए कि ग्रहण लगने पर घर में ही रहा जाए. सन एक्सपोजर से बचकर रहने की सलाह दी जाती है. 

किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव | Zodiac Signs Affected By Solar Eclipse
  • साल के पहले सूर्य ग्रहण का कुछ राशियों पर प्रभाव माना जा रहा है. ऐसे में संभलकर रहना जरूरी है. 
  • तुला राशि के रिश्तों पर प्रभाव पड़ सकता है. नकारात्मक लोगों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना जरूरी है. 
  • मेष राशि के लिए सूर्य ग्रहण पर अपने ही मन की शंकाओं से पार पाना जरूरी है. आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें. 
  • कर्क राशि के लिए प्रोफेशनल लाइफ में बड़े बदलाव हो सकते हैं. 
  • मकर राशि के लोगों को अपने निजी रिश्तों को सुधारने की कोशिश करनी चाहिए. अपनों के साथ समय बिताना जरूरी है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: