
Vastu dosh upay in navratri : चैत्र नवरात्र शुरू हो चुकी है. पूरे नौ दिन घर और देवी माता के मंदिर में मां दुर्गा की विधिवत-पूजा आरती की जाएगी. इस दौरान भक्तजन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना कर सुख, समृद्धि और शांति की कामना करते हैं. धार्मिक मान्यता है कि नवरात्रि के दौरान विधिपूर्वक व्रत और पूजन करने से मां दुर्गा की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में आने वाली बाधाएं भी दूर होती हैं. इसके अलावा आप नवरात्रि में यहां बताए जा रहे उपायों को करके घर के वास्तु दोष को दूर कर सकते हैं.
चैत्र नवरात्र पर करें मां के 108 नामों का जाप, जीवन में आएगी सुख-शांति और समृद्धि
नवरात्रि में वास्तु दोष दूर करने के 3 उपाय - 3 ways to remove Vastu defects during Navratri
- नवरात्र के दौरान आप घर में मां दुर्गा की प्रतिमा लाकर भी वास्तु दोष समाप्त कर सकते हैं. आप मां की प्रतिमा को उत्तर-पूर्व दिशा में स्थापित करिए. इससे घर की ऊर्जा सकारात्मक होती है. साथ ही घर में सुख-शांति बनी रहती है.
- अखंड ज्योति से भी आप वास्तु दोष उपाय को दूर कर सकते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, दीपक को दक्षिण-पूर्व दिशा में रखने से घर के वास्तु दोष दूर होते हैं और सभी काम में सफलता भी मिलती है.
- घी का दीपक जलाने से भी घर का वास्तु दोष दूर होता है. नवरात्र के दौरान दीपक को दाहिने हाथ की ओर रखने से मां दुर्गा का आपको सीधा आशीर्वाद प्राप्त हो सकता है. इससे भी वास्तु दोष दूर होता है.
चैत्र नवरात्रि में इन बातों का भी रखें ख्याल
- नवरात्रि के समय आपको तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए. इसके अलावा शराब, तंबाकू और मांसाहारी चीजें घर में नहीं लाना चाहिए. साथ ही नवरात्रि के दौरान व्रती लोगों को नाखून, बाल और दाढ़ी काटने से बचना चाहिए. इससे पितृ दोष की भी संभावना बढ़ जाती है. इसके अलावा 9 दिन के व्रत में आपको घर में चमड़े से बनी चीजें नहीं लानी चाहिए और न ही इस्तेमाल करिए. इसके अलावा 9 दिन के पर्व में सुबह शाम मां की आरती जरूर करें और दीया मंदिर में न बूझे इस बात का भी ख्याल रखिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं