विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2024

Surya Grahan 2024 : इस दिन लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, यहां जानिए डेट और टाइम

जब ग्रहण लगता है उसके 12 घंटे पहले मांगलिक कार्य बंद कर दिए जाते हैं. ऐसे में इस बार किस तारीख को लग रहा है सूर्य ग्रहण और कब से कब तक होगा ये सारी जानकारी आपको आर्टिकल में बताने वाले हैं. 

Surya Grahan 2024 : इस दिन लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, यहां जानिए डेट और टाइम
साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण 08 अप्रैल दिन सोमवार को लगेगा.

Solar eclipse date time : इस बार साल का पहला सूर्य ग्रहण चैत्र अमावस्या के दिन लगने वाला है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य ग्रहण राहु और केतु के कारण लगता है जो कि अमावस्या के दिन ही होता है. आपको बता दें कि सूर्य ग्रह को देवता का दर्जा दिया जाता है इसलिए जब ग्रहण लगता है उसके 12 घंटे पहले मांगलिक कार्य बंद कर दिए जाते हैं. मंदिर के कपाट को भी बंद कर दिया जाता है. ऐसे में इस बार किस तारीख को लग रहा है सूर्य ग्रहण और कब से कब तक होगा ये सारी जानकारी आपको आर्टिकल में बताने वाले हैं. 

पहला सूर्य ग्रहण 2024 कब है? When is the first solar eclipse 2024?

साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण 08 अप्रैल दिन सोमवार को लगेगा. सूर्य ग्रहण 09 बजकर 12 मिनट पीएम से शुरू होगा और वह देर रात 01 बजकर 25 मिनट एएम पर समाप्त होगा. आपको बता दें कि 8 अप्रैल को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा, इसलिए इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा.

कहां-कहां दिखेगा पहला सूर्य ग्रहण 2024 - Where will the first solar eclipse 2024 be visible?

अमेरिका के 13 राज्यों में यह सूर्य ग्रहण देखा जा सकेगा, उसके अलावा कनाडा और मेक्सिको में भी दिखाई देगा. यह सूर्य ग्रहण दक्षिण-पश्चिम यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, पश्चिम एशिया, दक्षिणी अमेरिका, उत्तरी अमेरिका, प्रशांत महासागर, अटलांटिक महासागर, उत्तरी ध्रुव, दक्षिणी ध्रुव, इंग्लैंड के उत्तर पश्चिम क्षेत्र और आयरलैंड में देखा जा सकेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com