Surya Grahan 2023: अक्टूबर का महीना विशिष्ट खगोलीय घटनाओं वाला होने वाला है. इस महीने ना सिर्फ साल का आखिरी सूर्य ग्रहण बल्कि साल का आखिरी चंद्र ग्रहण भी लग रहा है. सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) 14 अक्टूबर, शनिवार के दिन लगने जा रहा है. इससे पहले साल का पहला सूर्य ग्रहण अप्रैल में लगा था. जानिए 14 तारीख को लग रहे सूर्य ग्रहण के बारे में, यह दिखने में कैसा होगा, इसका नाम क्या है, यह ग्रहण कैसे लगता है और इसे भारत (India) से देखा जा सकेगा या नहीं आदि.
Surya Grahan: 14 अक्टूबर के दिन नजर आएगा 'Ring Of Fire' वलयाकार सूर्य ग्रहण, यहां जानिए सबकुछ
2023 का आखिरी सूर्य ग्रहण | Last Solar Eclipse Of 2023
14 अक्टूबर, शनिवार के दिन लगने वाला सूर्य ग्रहण वलयाकार सूर्य ग्रहण (Annular Solar Eclipse) होने वाला है. इस सूर्य ग्रहण को रिंग ऑफ फायर भी कहा जाता है. इसका कारण यह है कि सूर्य ग्रहण तब लगता है जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के मध्य से गुजरता है. वलयाकार सूर्य ग्रहण में चंद्रमा पृथ्वी से औसत से ज्यादा दूरी पर होता है जिस चलते यह सूर्य से छोटा दिखता है. ऐसे में सूर्य का मध्य भाग तो चंद्रमा घेर लेता है लेकिन बाहरी हिस्सा एक छल्ले सा दिखाई पड़ता है. इसीलिए इस वलयाकार सूर्य ग्रहण को रिंग ऑफ फायर (Ring Of Fire) भी कहते हैं क्योंकि इस ग्रहण में ऐसा लगता है जैसे आसमान में आग का छल्ला लटक रहा हो.
भारत से सूर्य ग्रहण दिखेगा या नहीं14 अक्टूबर के दिन लग रहे सूर्य ग्रहण को भारत से नहीं देखा जा सकेगा. पश्चिमी गोलार्ध पर रह रहे लोग ही इस सूर्य ग्रहण को देख सकेंगे. संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के ओरेगॉन से टेक्सेस तक इसे देखा जा सकता है. मेक्सिको, निकारगुआ, कोस्टा रिका, पनामा, कोलंबिया और ब्राजील के लोग भी इस सूर्य ग्रहण को देख सकेंगे. वहीं, अलास्का और अर्जेंटिना में लोग इस सूर्य ग्रहण का कुछ हिस्सा देख पाएंगे.
नासा के अनुसार, इस सूर्य ग्रहण की शुरूआत ओरेगॉन से 9:13 एएम (PDT) पर होगी और यह टेक्सस में 12:03 पीएम (CDT) पर खत्म होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं