विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2023

Surya Grahan 2023: जानिए कहां से देखा जा सकेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण और सूतक काल मान्य होगा या नहीं 

Solar Eclipse Visibility: जल्द ही अप्रैल में साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है. जानिए इस सूर्य ग्रहण की तारीख, सूतक काल और कहां से इसे देखा जा सकता है आदि. 

Surya Grahan 2023: जानिए कहां से देखा जा सकेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण और सूतक काल मान्य होगा या नहीं 
Surya Grahan Sutak Kaal: जानिए साल के पहले सूर्य ग्रहण से जुड़ी कुछ जरूरी बातें. 

Surya Grahan 2023: साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण जल्द ही लगने वाला है. इस साल कुल 4 ग्रहण लगेंगे जिनमें से पहला सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) आने वाले 20 अप्रैल के दिन लगेगा. सूर्य ग्रहण तब लगता है जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच आ जाता है. इससे सूर्य के सामने काला घेरा बन जाता है और पृथ्वी पर अंधकार छा जाता है. सूर्य ग्रहण के कारण जिन क्षेत्रों में दिन होता है वहां भी स्याह अंधेरा छा जाता है. यहां जानिए इस सूर्य ग्रहण का सटीक समय, इसे कहां से देखा जा सकता है और कहां से नहीं व इसके सूतक काल (Sutak Kaal) की मान्यता होने ना होने के बारे में सबकुछ. 

Surya Grahan 2023: इस दिन लगने वाला है साल का पहला सूर्य ग्रहण, कुछ राशियों को संभलकर रहने की है जरूरत 

साल 2023 के पहला सूर्य ग्रहण का समय | First Solar Eclipse Of 2023 Time 

इस साल सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल के दिन लगने वाला है. इस सूर्य ग्रहण का सटीक समय सुबह 7 बजकर 4 मिनट से दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक लगेगा. 

सूर्य ग्रहण कहां से देखा जा सकता है 

इस सूर्य ग्रहण को कुछ ही क्षेत्रों से देखा जा सकता है. इन क्षेत्रों की गिनती में प्रशांत महासागर, आस्ट्रेलिया, हिंद महासागर, पूर्वी एशिया और दक्षिण एशिया आते हैं. यही जगह हैं जहां से सूर्य ग्रहण को देखा जा सकता है. भारत (India) से साल के पहले सूर्य ग्रहण को नहीं देखा जा सकेगा और ना ही भारत इस सूर्य ग्रहण से प्रभावित होगा. 

सूतक काल लगेगा या नहीं 

मान्यतानुसार सूतक काल को अशुभ या बुरा समय माना जाता है. जिस समय ग्रहण लगता है उसकी ग्रहण की पूरी अवधि ही सूतक काल कहलाती है. सूतक काल वहां मान्य होता है जहां से ग्रहण को देखा जा सकता है. साल 2023 में लगने वाले पहले सूर्य ग्रहण को भारत से नहीं देखा जा सकेगा जिस चलते इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. इस दौरान सूतक काल भारत में नहीं लगेगा. 

सूर्य ग्रहण की धार्मिक मान्यता 

सूर्य ग्रहण की विशेष धार्मिक मान्यता होती है. माना जाता है कि सूर्य ग्रहण का सीधा प्रभाव राशियों (Zodiac Signs) के जातकों पर भी पड़ता है. साल के पहले सूर्य ग्रहण ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि में लगने वाला है. इसके अलावा मिथुन, धनु और वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सूर्य ग्रहण बेहद शुभ माना  जा रहा है. लेकिन, मेष, कन्या (Virgo) और सिंह राशि के जातकों पर इस सूर्य ग्रहण का विपरीत प्रभाव पड़ सकता है और इन्हें संभलकर रहने की सलाह दी जा रही है. 

 Kanya Pujan: आज नवरात्रि की नवमी तिथि पर इस शुभ मुहूर्त में कर सकते हैं कन्यापूजन, कुछ बातों का रखें खास ध्यान

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

महाराष्ट्र के चंद्रपुर की लकड़ी से बनेगा अयोध्या के राम मंदिर के गर्भगृह का द्वार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com