विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2019

Surya Grahan 2019: साल का पहला ग्रहण 6 जनवरी को, जानिए इस Solar Eclipse से जुड़े सभी सवालों के जवाब

Partial Solar Eclipse 2019: 6 जनवरी को पड़ने वाला सूर्य ग्रहण भारत (Surya Grahan in India) में नहीं दिखाई देगा. क्योंकि ये आंशिक सूर्य ग्रहण (Partial Solar Eclipse) है. इसके बाद 21 जनवरी को पड़ने वाला चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) भी नहीं दिखाई देगा.

Surya Grahan 2019: साल का पहला ग्रहण 6 जनवरी को, जानिए इस Solar Eclipse से जुड़े सभी सवालों के जवाब
Surya Grahan: 2019 का पहला ग्रहण 6 जनवरी को, जानिए इस Solar Eclipse से जुड़े सभी सवालों के जवाब
नई दिल्ली:

Partial Solar Eclipse 2019: नए साल 2019 का पहला ग्रहण (Grahan) 6 जनवरी को पड़ रहा है. इस पूरे साल में तीन सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) और दो चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) पड़ेंगे. लेकिन इन पांच ग्रहणों में से सिर्फ दो ही भारत में दिखाई देंगे. लेकिन 6 जनवरी को पड़ने वाला सूर्य ग्रहण भारत (Surya Grahan in India) में नहीं दिखाई देगा. क्योंकि ये आंशिक सूर्य ग्रहण (Partial Solar Eclipse) है. इसके बाद 21 जनवरी को पड़ने वाला चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) भी भारत में नहीं दिखाई देगा, क्योंकि उस दौरान देश में धूप खिली होगी. जनवरी के बाद जुलाई महीने में दो ग्रहण पड़ेंगे. 2 जुलाई को सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) और 16 जुलाई को चंद्र ग्रहण (lunar Eclipse) पड़ेगा. वहीं, इसी के बाद साल 2019 का आखिरी ग्रहण 26 दिसंबर को होगा. यह तीसरा सूर्य ग्रहण होगा, जिसे भारत में देखा जा सकेगा. यहां जानिए साल 2019 के इस पहले ग्रहण से जुड़े सभी सवालों के जवाब.

ग्रहण के बुरे प्रभावों से बचने के लिए इन 4 मंत्रों को पढ़ रहे हैं लोग

1. 6 जनवरी का सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) कहां दिखेगा?
यह ग्रहण भारत के सिवाय चीन, मंगोलिया, जापान, रूस और अलास्का के कुछ हिस्सों में दिखेगा. 

2. किस समय दिखेगा सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse)?
ग्रहण के समय भारत में सुबह होगी और समय होगा 5am से 9.18am तक. 

3. यह कैसा सूर्य ग्रहण है?
साल का ये पहला ग्रहण आशिंक सूर्य ग्रहण (Partial Solar Eclipse) है.

6 जनवरी को 2019 का पहला Solar Eclipse, जानिए Surya Grahan के दौरान क्या करें और क्या नहीं?

4. आंशिक सूर्य ग्रहण (Partial Solar Eclipse) क्या होता है?
जब चंद्रमा सूर्य को आंशिक रूप से ढक लेता है तो इस अवस्था को आंशिक सूर्य ग्रहण कहते हैं.

5. क्या इस ग्रहण में सूतक काल लगेगा?
क्योंकि यह आंशिक सूर्य ग्रहण भारत में नज़र ही नही आएगा. इसी वजह से कोई सूतक नहीं लगेगा. इसीलिए पूजा-पाठ या किसी भी शुभ कामों में रुकावट नहीं आएगी. 

6. इस ग्रहण को कैसे देख सकते हैं?
आमतौर पर ग्रहण को देखते हुए खास सावधानियों की जरुरत पड़ती है. क्योंकि यह ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा, इसीलिए आप इस दौरान खुली आंखों से आसमान देख सकते हैं. 

7. ग्रहण के दौरान बरती जाने वाली बाकी सावधानियां?
यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखने वाला है, लिहाजा इस दौरान आप अपनी रेगुलर लाइफ रूटीन को ही अपनाएं. कुछ धार्मिक उपाय करने की जरुरत नहीं.   

ग्रहण के बाद दुष्प्रभावों से बचने के लिए लोग कर रहे हैं ये 6 काम

VIDEO: एक सीध में सूर्य, चंद्र और पृथ्वी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com