विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2016

सबरीमाला मंदिर में महिला प्रवेश मुद्दा, उच्चतम न्यायालय संविधान पीठ को भेज सकता है यह मामला

सबरीमाला मंदिर में महिला प्रवेश मुद्दा, उच्चतम न्यायालय संविधान पीठ को भेज सकता है यह मामला
फाइल फोटो
नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने आज संकेत दिये कि वह ऐतिहासिक सबरीमाला मंदिर में दस से 50 साल के उम्र की महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी की सदियों पुरानी परंपरा के मुद्दे को पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ के पास भेज सकता है। शीर्ष अदालत ने कहा कि यह मौलिक अधिकारों के उल्लंघन से जुड़ा मसला है।

न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ ने कहा कि महिलाओं को संविधान के तहत अधिकार मिले हैं और अगर यह मामला पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ के पास भेजा जाता है तो वह इस मामले में विस्तृत आदेश देगी।

पीठ ने कहा, ‘‘हम सोचते हैं कि इसे संविधान पीठ के पास भेजने की जरूरत है।’’ इस पीठ में न्यायमूर्ति सी नागप्पन और न्यायमूर्ति आर भानुमति भी शामिल थे। पीठ ने इस मामले में आगे की सुनवाई के लिए सात नवंबर की तारीख तय की।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सबरीमाला मंदिर, मंदिर में महिला प्रवेश, उच्चतम न्यायालय, संविधान पीठ, Sabrimala Temple, Women Entry In Temple Issue, Supreme Court, Constitution Bench
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com