विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2017

अयोध्या में सावन मेले के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन

गोरखपुर-अयोध्या-गोरखपुर सवारी गाड़ी में मेला अवधि में साधारण द्वितीय श्रेणी के तीन अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे. वहीं 14213/14214 गोंडा-वाराणसी-गोंडा इंटरसिटी एक्सप्रेस का दो मिनट का अस्थायी ठहराव 26 जुलाई से 9 अगस्त तक मोतीगंज एवं रामघाट स्टेशन पर रखा जाएगा.

अयोध्या में सावन मेले के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन
अयोध्या में सावन मेले के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन
रेलवे प्रशासन ने अयोध्या में लगने वाले सावन झूला मेला के अवसर पर तीर्थ यात्रियों की होने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए 26 जुलाई से 9 अगस्त तक मनकापुर-गोंडा-मनकापुर के बीच और गोंडा-मनकापुर-अयोध्या के बीच दो जोड़ी विशेष गाड़ियों का संचालन किया जाएगा.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि 05079 मनकापुर-गोंडा विशेष गाड़ी मनकापुर से 11.45 बजे प्रस्थान कर गोंडा 12.45 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 05080 गोंडा-मनकापुर विशेष  गाड़ी गोंडा से 13.30 बजे प्रस्थान कर मनकापुर 14.25 बजे पहुंचेगी. इस विशेष गाड़ी का ठहराव मनकापुर से गोंडा के बीच पड़ने वाले सभी स्टेशनों एवं हाल्ट स्टेशनों पर रखा जाएगा.

यादव ने बताया कि 05082 गोंडा-मनकापुर-अयोध्या विशेष गाड़ी गोंडा से 23.40 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन मनकापुर 12.45 बजे पहुंचेगी तथा मनकापुर से 1.10 बजे छूटकर अयोध्या 2.30 बजे पहुंचेगी.

इसी तरह वापसी यात्रा में 05081 अयोध्या-मनकापुर-गोंडा विशेष गाड़ी अयोध्या से 3.00 बजे प्रस्थान कर मनकापुर 3.55 बजे पहुंचेगी तथा मनकापुर से 5.15 बजे प्रस्थान कर गोंडा 6.30 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी का ठहराव गोंडा-मनकापुर-अयोध्या के बीच सभी स्टेशनों एवं हाल्ट स्टेशनों पर रखा जाएगा.

यादव ने बताया कि 55001/55002 गोरखपुर-अयोध्या-गोरखपुर सवारी गाड़ी में मेला अवधि में साधारण द्वितीय श्रेणी के तीन अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे. वहीं 14213/14214 गोंडा-वाराणसी-गोंडा इंटरसिटी एक्सप्रेस का दो मिनट का अस्थायी ठहराव 26 जुलाई से 9 अगस्त तक मोतीगंज एवं रामघाट स्टेशन पर रखा जाएगा.

न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस से इनपुट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com