Skanda Shashti 2025: हर साल माघ महीने की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को स्कंद षष्ठी व्रत रखा जाता है. यह दिन भगवान कार्तिकेय को समर्पित है. इस व्रत को कुमार षष्ठी के नाम से भी जाना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माघी स्कंद षष्ठी व्रत रखने और विधि-विधान से भगवान स्कंद की पूजा करने से जातक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. साथ ही जीवन में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है. ऐसे में आइये जानते हैं स्कंद षष्ठी व्रत पूजा मुहूर्त और विधि.
फरवरी की इस तारीख को रखा जाएगा प्रदोष व्रत, यहां जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
स्कंद षष्ठी व्रत 2025 - Skanda Shashthi fast 2025
दृक पंचांग के अनुसार, माघ मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि 3 फरवरी यानी आज सुबह 6 बजकर 52 मिनट से शुरू हो गई है, जो कल यानी 4 फरवरी दिन मंगलवार को शाम 4 बजकर 37 मिनट पर समाप्त होगी. इस दिन रवि और साध्य योग बन रहा है. रवि योग 7 बजकर 8 मिनट से रात 11 बजकर 16 मिनट तक रहेगा. वहीं, साध्य योग 4 फरवरी तक सुबह 3 बजकर 3 मिनट तक रहेगा.
स्कंद षष्ठी पूजा विधि - Skanda Shashthi puja vidhi
साधक सुबह जल्दी उठकर सबसे पहले स्नान करें. फिर अपने घर के मंदिर की साफ-सफाई करें. इसके बाद भगवान मुरुगन यानी कार्तिकेय जी का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लीजिए. अब पूजा की चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर भगवान स्कंद की प्रतिमा स्थापित करें. इसके बाद पंचामृत से उनका स्नान करवाएं. अब आप भगवान कार्तिकेय को चंदन व हल्दी का तिलक लगाएं. उनके सामने घी का दीपक जलाएं. फूलों की माला अर्पित करिए. भगवान को फल, मिठाई का भोग लगाएं. अंत में भगवान कार्तिकेय की आरती करके पूजा का समापन करें. आप वैदिक मंत्रों का जाप भी कर सकते हैं. पूजा समाप्त करने के बाद शंखनाद जरूर करें. इससे वातावरण में शुद्धता बनी रहती है. अगले दिन प्रसाद से अपने व्रत का पारण करिए. इस दिन जरूरतमंदों की मदद करें, उन्हें भोजन खिलाएं.
स्कंद षष्ठी मंत्र - Skanda Shashthi Mantra
ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महा सैन्या धीमहि तन्नो स्कंदा प्रचोदयात:
देव सेनापते स्कंद कार्तिकेय भवोद्भव।
कुमार गुह गांगेय शक्तिहस्त नमोस्तु ते॥
शत्रु नाश के लिए पढ़ें ये मंत्र-
ॐ शारवाना-भावाया नम:
ज्ञानशक्तिधरा स्कंदा वल्लीईकल्याणा सुंदरा
देवसेना मन: कांता कार्तिकेया नामोस्तुते।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं