विज्ञापन

शुक्र और मंगल की युति से बना समसप्तक योग, जानिए कौन-कौन सी राशियों पर मंडरा रहा है खतरा

शुक्र और मंगल की युति से समसप्तक योग बन रहा है जिसका कुछ खास राशियों पर बुरा असर पड़ने जा रहा है. जानिए किस राशि के जातकों को इस दौरान कष्ट झेलने होंगे.

शुक्र और मंगल की युति से बना समसप्तक योग, जानिए कौन-कौन सी राशियों पर मंडरा रहा है खतरा
इस बार मंगल के सप्तम भाव में विराजमान होने से वृषभ राशि के जातकों को अशुभ फल मिल रहा है.

Shukra Mangal Samsaptak Yog : वैदिक ज्योतिष (Vedic Jyotish)में ग्रहों की गणना राशियों के अनुसार की गई है. ज्योतिष में हर ग्रह की अपनी राशि होती है और हर राशि का एक स्वामी ग्रह होता है. जब नक्षत्र में ये ग्रह एक से दूसरी राशि में गोचर करते हैं तो कई तरह के योग बनते हैं. हर योग का हर राशि पर अलग अलग असर पड़ता है. ऐसे में ग्रहों के सेनापति कहलाने वाले मंगल ग्रह (mangal grah)ने बीते 12 दिसंबर को शुक्र (shukra grah) के साथ युति करके समसप्तक योग (Shukra Mangal Samsaptak Yog)का निर्माण किया है. इस दौरान दोनों ही ग्रह एक दूसरे के सप्तम भाव में विराजमान हो गए हैं.. ज्योतिष शास्त्र में मंगल और शुक्र को शुभ ग्रह माना गया है और दोनों की युति कई राशियों के लिए लाभकारी साबित हो रही है. लेकिन इसके साथ साथ कुछ खास राशियों के लिए ये दौर कष्टकारी भी साबित हो रहा है. चलिए जानते हैं कि मंगल और शुक्र की युति से किन किन राशियों का दौर बुरा साबित हो रहा है.

महाकुंभ से जुड़ी सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें 

शुक्र और मंगल की युति से बना समसप्तक योग (shukra mangal yuti samsaptak yoga date and time)
आपको बता दें कि 12 दिसंबर को यानी गुरुवार के दिन 4 बजकर 13 मिनट पर मंगल और शुक्र एक दूसरे के सप्तम भाव में विराजमान हुए थे. इस युति से जिससे समसप्तक योग का निर्माण हुआ था. कहा जाता है कि समसप्तक योग तब बनता है जब दो ग्रह एक दूसरे से 180 डिग्री पर मौजूद होते हैं. हालांकि ज्योतिष में कहा गया है कि किसी ग्रह की पंचम, सप्तम और नवम दृष्टि आमतौर पर शुभ होती है. ऐसे में इन तीन दृष्टियों के बीच अगर कोई योग बनता है तो उसका अधिकतर राशियों को फायदा ही होता है. लेकिन कई बार कुछ राशियों पर इसका बुरा असर भी पड़ता है.

Latest and Breaking News on NDTV



वृषभ राशि
यूं तो शुक्र वृषभ राशि के ग्रह स्वामी हैं और जातकों को प्रेम, धन, आकर्षण, सुंदरता और लक्जरी लाइफ प्रदान करते हैं. लेकिन इस बार मंगल के सप्तम भाव में विराजमान होने से वृषभ राशि के जातकों को अशुभ फल मिल रहा है. इस राशि के लोगों को इस दौरान व्यापार में घाटा होने की आशंका बन रही है. सेहत पर भी बुरा असर होगा और डॉक्टर के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. इस समय नया बिजनेस और नई योजना पर काम करने से बचें. नौकरीपेशा लोगों पर काम का दबाव बना रहेगा. निजी जीवन में भी तनाव और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

मकर राशि
शुक्र मंगल के समसप्तक योग का बुरा असर मकर राशि के जातकों को भी झेलना पड़ रहा है. अगर आपका कारोबार है तो कारोबार संबंधी चिंताएं हावी होंगी. बेवजह की लंबी यात्राएं होंगी. ऐसे में सेहत नासाज होने के भी योग बन रहे हैं. निजी जीवन में तनाव बना रहेगा. दांपत्य जीवन में लड़ाई झगड़े हो सकते हैं. मुनाफे में कमी आएगी और करियर को लेकर चिंता बनी रहेगी.

कुंभ राशि
मंगल और शुक्र की युति का बुरा असर कुंभ राशि के जातकों पर भी पड़ने वाला है. पिता और बड़ों से तनाव होने आसार हैं. रिश्तों में कठोरता आएगी. निजी जीवन में हलचल बनी रहेगी. भविष्य को लेकर चिंता हावी होगी और कामकाज को लेकर भ्रम की स्थिति बनी रहेगी. अगर बिजनेस में हैं तो जबरदस्त कंपटीशन का सामना करना होगा और इसी के चलते तनाव बना रहेगा. किसी भी काम में मन नहीं लगेगा.लव लाइफ में तनातनी हो सकती है और दांपत्य जीवन में कष्टकारी समय का सामना होगा. अगर पढ़ाई में लगे हैं तो मनपसंद कॉलेज या  सेंटर नहीं मिल पाएगा. लंबे समय से नौकरी में लगे लोगों की नौकरी जाने की आशंका है. सेहत पर बुरा असर पड़ेगा और स्वभाव चिड़चिड़ा रहेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com