विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2017

संतों की मूर्तियों के लिए मोम का संग्रहालय बनाएगा साईंबाबा संस्थान

संतों की मूर्तियों के लिए मोम का संग्रहालय बनाएगा साईंबाबा संस्थान
फाइल फोटो
शिरडी (महाराष्ट्र): श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट (एस.एस.एस.टी) एक संग्रहालय बनाने की योजना बना रहा है, जिसमें देशभर के प्रसिद्ध संतों की मोम की प्रतिमाएं लगाई जाएंगी.

एस.एस.एस.टी के अध्यक्ष सुरेश हावड़े ने यहां संवाददाताओं से कल कहा कि मोम प्रतिमा संग्रहालय विश्व के अन्य प्रसिद्ध मोम प्रतिमा संग्रहालयों की तरह ही होगा. इसमें कुछ प्रसिद्ध संतों की मोम की प्रतिमाएं लगाई जाएंगी. संतों पर लिखा गया साहित्य भी आगंतुकों के लिए यहां उपलब्ध होगा.

हालांकि उन्होंने इस योजना से संबंधित अन्य जानकारी नहीं दी.

हावड़े ने कहा कि संस्थान उन लाखों श्रद्धालुओं के लिए 10 आश्रयस्थल भी बनाएगा जो पैदल चलकर मंदिर आते हैं. यहां श्रद्धालुओं को खाना, आवासीय सुविधा, जल, बायो-शौचालय और मुफ्त में एंबुलेंस की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

उन्होंने बताया कि यह परियोजना एक साल के अंदर पूरा हो जाएगी. अधिकारी ने यह भी बताया कि संस्थान ने जरूरतमंद मरीजों के लिए मुफ्त में इलाज की सुविधा भी शुरू की है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट, Shri Saibaba Sansthan Trust, Wax Museum For Saints Of India, मोम का संग्रहालय
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com