शिरडी (महाराष्ट्र):
सरकार की ओर से विमुद्रीकरण के बाद 50 दिन में श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट को कुल 31.73 करोड़ रपये का दान मिला है.
मंदिर के एक अधिकारी सचिन तांबे ने आज बताया कि मंदिर को पुराने 500 और 1,000 रपये के पुराने नोटों के रूप में कुल 4.53 करोड़ रपये का दान मिला है, जबकि 3.80 करोड़ रपये का दान नये 2,000 और 500 रपये के नए नोटों के रूप में आया है.
उन्होंने बताया कि पिछले 50 दिनों के दौरान संस्थान को दान-पात्रों के जरिये 18.96 करोड़ रपये मिला, जबकि विभिन्न दान केन्द्रों में क्रेडिट ओर डेबिट कार्ड के जरिये क्रमश: 4.25 करोड़ और 2.62 करोड़ रपये मिले हैं. संस्थान को डिमांड ड्राफ्ट के जरिये 3.96 करोड़ रपये और 1.46 करोड़ रपये आन.लाइन दान के जरिये मिले हैं. इसके अलावा संस्थान का मनी आर्डर के जरिये भी करीब 35 लाख रपये का दान मिला है.
नकदी के अलावा संस्थान को करीब 73 लाख रपये मूल्य वाले 2.90 किग्रा सोने के आभूषण और करीब 18 लाख मूल्य के 56 किग्रा के चांदी के आभूषण भी दान में मिले हैं.
तांबे ने बताया कि आठ नवंबर को विमुद्रीकरण के बाद संस्थान ने महत्वपूर्ण श्रद्धालुओं को ‘दर्शन’ एवं ‘आरती’ की विशेष सुविधा देकर 3.18 करोड़ रपये अर्जित किये हैं.
उल्लेखनीय है कि पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान प्रसिद्ध साईंबाबा मंदिर को दानपात्रों के जरिये कुल 162 करोड़ रपये का दान मिला था, जो औसतन 44.38 लाख रपये प्रतिदिन है.
जबकि विमुद्रीकरण के बाद संस्थान को प्रतिदिन करीब 37.92 लाख रपये का दान मिला है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मंदिर के एक अधिकारी सचिन तांबे ने आज बताया कि मंदिर को पुराने 500 और 1,000 रपये के पुराने नोटों के रूप में कुल 4.53 करोड़ रपये का दान मिला है, जबकि 3.80 करोड़ रपये का दान नये 2,000 और 500 रपये के नए नोटों के रूप में आया है.
उन्होंने बताया कि पिछले 50 दिनों के दौरान संस्थान को दान-पात्रों के जरिये 18.96 करोड़ रपये मिला, जबकि विभिन्न दान केन्द्रों में क्रेडिट ओर डेबिट कार्ड के जरिये क्रमश: 4.25 करोड़ और 2.62 करोड़ रपये मिले हैं. संस्थान को डिमांड ड्राफ्ट के जरिये 3.96 करोड़ रपये और 1.46 करोड़ रपये आन.लाइन दान के जरिये मिले हैं. इसके अलावा संस्थान का मनी आर्डर के जरिये भी करीब 35 लाख रपये का दान मिला है.
नकदी के अलावा संस्थान को करीब 73 लाख रपये मूल्य वाले 2.90 किग्रा सोने के आभूषण और करीब 18 लाख मूल्य के 56 किग्रा के चांदी के आभूषण भी दान में मिले हैं.
तांबे ने बताया कि आठ नवंबर को विमुद्रीकरण के बाद संस्थान ने महत्वपूर्ण श्रद्धालुओं को ‘दर्शन’ एवं ‘आरती’ की विशेष सुविधा देकर 3.18 करोड़ रपये अर्जित किये हैं.
उल्लेखनीय है कि पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान प्रसिद्ध साईंबाबा मंदिर को दानपात्रों के जरिये कुल 162 करोड़ रपये का दान मिला था, जो औसतन 44.38 लाख रपये प्रतिदिन है.
जबकि विमुद्रीकरण के बाद संस्थान को प्रतिदिन करीब 37.92 लाख रपये का दान मिला है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं