Shiv Ji Blessings: हिंदू धर्म में सावन मास (Sawan Month) का खास महत्व है. सावन का पावन महीना पूरी तरह से भगवान शिव को समर्पित माना गया है. दरअसल इस महीने में भगवान विष्णु योगनिद्रा में पाताल लोक में रहते हैं, इस बीत सृष्टि के पालन का उत्तरदायित्व भगवान शिव (Lord Shiva) से पास होता है. यही कारण है कि इस महीने में भोलेनाथ ही पूजा हर दृष्टिकोण के कल्याणकारी होता है. वैसे तो शिवजी के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए पूजा-पाठ करते हैं, लेकिन भक्त अगर अपने मन, वचन और कर्म का संतुलन बनाकर रखें तो भोलेनाथ का विशेष कृपा पाई जा सकती है. आइए जानते हैं कि सावन मास में किन बातों का पालन करना अच्छा होता है.
सात्विक जीवनशैली
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन के महीने (Sawan 2022) सात्विकता का विशेष ध्यान रखा जाता है. इसलिए कहा जाता है कि इस पवित्र महीने में सात्विक जीवनशैली का विशेष ध्यान रखना चाहिए. सावन में मांस, मदीरा इत्यादि अति तामसिक भोजन से परहेज करना चाहिए. सावन मास में शुद्ध, सात्विक और सादा भोजना करना उत्तम माना गया है. इसलिए हर शिव भक्त को इस बात का ध्यान रखना चाहिए.
सावन में रखें क्रोध पर नियंत्रणअक्सर देखा जाता है कि लोग सावन मास में भी छोटी-छोटी बातों पर भी क्रोधित हो जाते हैं. दरअसल ऐसा करने से मन में नकारात्मक भाव उत्पन्न होता है, जो कि मन-मस्तिष्क और सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है. इसलिए पूरे सावन मास में किस स्वभाव को त्यागकर भगवान शिव की भक्ति में लीन रहना चाहिए.
बड़े-बुजुर्गों का करें सम्मानसावन मास में बड़े-बुजुर्गों की सेवा करना सर्वोत्तम माना गया है. सावन में बड़े-बुजुर्ग, माता-पिता, गुरु और विद्वानों का आदर करना चाहिए. सावन मास में भूलकर भी इनका अपमान नहीं करना चाहिए. कहा जाता है कि सावन में इनका अपमान करने वाला व्यक्ति पूजा-पाठ और व्रत करने के बावजूद भी शिवजी की कृपा से वंचित रह जाता है.
Janmashtmi 2022: जन्माष्टमी कब मनाई जाएगी, जानें सही तारीख और पूजा विधि
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं