Shardiya Navratri 2022: जल्द ही शारदीय नवरात्रि आने वाली है. नवरात्रि पर मां दुर्गा के नौ रूपों का पूजन किया जाता है और भक्त नौ दिन माता की आराधना भी करते हैं. बता दें कि इस बार 26 सितंबर से शुरू हो रही नवरात्रि (Navratri) पूरे नौ दिन मनाई जाएगी. पूजा-पाठ में आपने में भी अक्सर देखा होगा कि कलश के ऊपर नारियल (Coconut) रखा हुआ दिखाई देता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं इसके पीछे क्या कारण है और ऐसा क्यों किया जाता है. वास्तविक्ता में धार्मिक मान्यताओं के आधार पर ऐसे कुछ कारण हैं जिनके चलते कलश पर नारियल की स्थापना (Ghatsthapna) की जाती है.
कलश पर नारियल रखने के कारण | Reasons For Placing Coconut On Kalash
धार्मिक मान्यताओं के आधार पर कलश की स्थापना पूजा में अत्यधिक महत्वपूर्ण कार्य है. माना जाता है कि ऐसा करने से घर में सफलता के द्वार खुलते हैं और पूजा को पूर्ण माना जाता है. नवरात्री में कलश स्थापना का विशेष विधान होता है. श्रीफल (Shrifal) कहे जाने वाले नारियल को नवरात्रि में कलश पर रखकर पूजा की जाती है. पौराणिक मान्यताओं के आधार पर एक बार भगवान विष्णु पृथ्वी पर प्रकट हुए और अपने साथ माता लक्ष्मी, कामधेनु गाय और नारियल का वृक्ष साथ लेकर आए. मान्यतानुसार नारियल का फल माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु दोनों को ही खूब पसंद था इसलिए भी इसका नाम माता लक्ष्मी के नाम पर श्री यानी श्रीफल रखा गया.
वहीं, नारियल को बृहस्पति ग्रह से जोड़कर देखा जाता है. यह वह ग्रह है जिसे धार्मिक मान्यताओं में घर की समृद्धि से जोड़कर देखा जाता है. इसलिए भी जब पूजा-पाठ किया जाता है तो मान्यतानुसार भगवान बृहस्पति की कृपा पाने के लिए कलश के ऊपर नारियल (Nariyal) रखते हैं.
हिंदु धर्म में ब्रह्मा, विष्णु और महेश को त्रिदेव कहा जाता है. कहते हैं कि नारियल की तीन आंखें त्रिदेव (Tridev) का चिन्ह् होती हैं. मान्यतानुसार नारियल में त्रिदेव का वास होता है. इसलिए जब भी कोई पूजा होती है या फिर धार्मिक अवसर होता है तो नारियल लाया जाता है और कलश के ऊपर रखा जाता है.
मान्यतानुसार नवरात्रि के दौरान कलश पर नारियल रखने के लिए कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी होता है. माना जाता है कि पूजा करते समय कलश पर नारियल का मुख पूजा करने वाले के मुख की तरफ रखा जाता है. साथ ही, नारियल पर कलावा बांधा जाता है और कलश में जल डालकर रखने के बाद पूजा होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
कल भारत पहुंचेंगे आठ चीते, लाने के लिए नामीबिया भेजा गया है विशेष विमान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं