
Shani Gochar 2025: शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता है. माना जाता है जिनपर शनि देव की कृपादृष्टि पड़ती है उनका जीवन धन्य हो जाता है. वहीं, जिन लोगों पर शनि के बुरे प्रभाव (Shani Effects) पड़ते हैं उनके जीवन में कष्ट आ सकते हैं. शनि देव के गोचर (Shani Transit) से राशियों पर शनि ढैय्या और शनि की साढ़े साती भी आ जाती है. इस साल 29 मार्च के दिन शनि कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे. इस दिन अमावस्या भी पड़ रही है. ऐसे में शनिचरी अमावस्या और शनि गोचर का इस संयोग से राशियों पर कई तरह से प्रभाव पड़ सकता है और इसीलिए संभलकर रहना आवश्यक है. इंस्टाग्राम पर एक्सपर्ट रितु कंतावाला ने एक पोस्ट में शनि गोचर के चलते 29 और 30 मार्च के दिन किन कामों को करने से बचना चाहिए इस बात का जिक्र किया है. रितु टैरट रीडर, न्यूमरोलॉजिस्ट, हैंडराइटिंग एनेलिस्ट, फेस रीडर और वास्तु कंस्लटेंट हैं. ऐसे में आइए जानते हैं एक्सपर्ट के दौरान शनि गोचर के दिन कौनसे काम नहीं करने चाहिए.
शनि गोचर के दिन ना करें ये काम | Avoid Doing These Things During Shani Gochar
- कोई भी नया काम ना शुरू करें - व्यवसाय लॉन्च, बड़े निवेश और कानूनी मामलों को स्थगित करें और इन कामों को करने से परहेज करें. 29 और 30 मार्च के दिन कोई प्रमुख नया काम करना सही नहीं होगा.
- लंबी दूरी की यात्रा ना करें - अगर रोका जा सके तो किसी भी तरह की लंबी यात्रा को रोक दें और इन 2 दिनों में लंबी यात्रा करने से परहेज करें.
- कोई वित्तीय अटकलें न लगाएं - शनि गोचर के दौरान शेयर ट्रेडिंग और जोखिम भरे निवेश से बचें.
- बड़ों के साथ या बॉस के साथ ना करें बहस - 29 और 30 मार्च को शनि गोचर के दौरान बड़ों से या फिर बॉस से बहस करने से बचें. शनि देव (Shani Dev) कर्म के स्वामी हैं इसीलिए शांति बनाए रखें.
- कोई नया अनुबंध या प्रतिबद्धता नहीं - नौकरी के प्रस्ताव, लीज और प्रमुख सौदे इस दौरान ना करें. इन कामों को हो सके तो बाद के लिए टाल दें.
- अत्यधिक परिश्रम न करें – आराम करें, सचेत रहें और तनाव से बचें. इस दौरान अत्यधिक परिश्रम न करें.
- जिंदगी बदल देने वाला निर्णय ना लें - शनि गोचर के दौरान विवाह, घर खरीदना और करियर में बदलाव जैसे कार्य ना करें. इन बदलावों को प्रतीक्षा करने दें.
- इंट्यूशन को इग्नोर ना करें - इस दौरान अपने इंट्यूशन को इग्नोर ना करें बल्कि उसपर भरोसा करें और स्थिर रहें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं