
Shani Gochar Effect On Rashiphal: ज्योतिष शास्त्र में हमेशा ही शनि देव को बहुत महत्व दिया जाता है. उनके राशि परिवर्तन का असर कई व्यक्तियों पर असर डालता है. इसकी वजह से किसी को करियर, व्यापार और पढ़ाई में खासी सफलता मिल सकती है तो किसी को इन क्षेत्रों में नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो शनि देव की गति बहुत धीमी होती है. जिसकी वजह से कुछ जातकों की राशि में करीब ढाई साल तक विराजमान रहते हैं. उनके राशि परिवर्तन की वजह से कुछ राशियों पर शनि की साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी और कुछ पर ढैया शुरू हो जाएगी. शनि का राशि परिवर्तन छह राशियों के लिए बेहद शुभ भी साबित होने वाली है. चलिए एस्ट्रोलॉजिकल एक्सपर्ट से जानते हैं कि किन शनि के राशि परिवर्तन से किन राशियों की किस्मत बदलने वाली है.
शनि के राशि परिवर्तन पर ज्योतिष की राय (Shani Rashi Parivartan from Kumbh To Meen)
ज्योतिषाचार्य नीलकांत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शनि के राशि परिवर्तन से जुड़ा वीडियो शेयर किया है. नीलकांत ज्योतिष ने अपने वीडियो में कहा है कि शनि के इस राशि परिवर्तन को महापरिवर्तन कहना ज्यादा बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि करीब ढाई साल बाद शनि देव कुंभ राशि से मीन राशि में जा रहे हैं. इस वजह से कुछ राशियों की साढ़े साती खत्म होगी, कुछ राशियों की साढ़े साती शुरु होगी. इसी तरह कुछ राशियों की ढैया खत्म होगी तो कुछ राशियों पर ढैया शुरू होगी.
- जिन राशियों की साढ़े साती खत्म- मकर राशि
- जिन राशियों पर साढ़े साती शुरू- मेष राशि
- जिन राशियों पर ढैया खत्म- कर्क, वृश्चिक
- जिन राशियों की ढैया शुरू- सिंह, धनु
इन छह राशियों की बदलेगी किस्मत (Effect Of Shani Gochar On 6 Rashis)
नीलकांत ज्योतिष के अनुसार शनि के राशि परिवर्तन का छह राशियों पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने कहा कि छह राशियों के लिए ये समय किसी वरदान से कम नहीं है. चलिए जानते हैं कौन सी हैं वो छह राशियां.
वृषभ राशिये समय वृषभ राशि के लिए फाइनेंस की दृष्टि से बहुत अच्छा होने वाला है. सारे ड्रीम्स और डिजायर पूरे होंगे. शनि इस राशि वालों के 11वें घर में आएंगे.
मिथुन राशि
मिथुन राशि में शनि दसवें घर में आएगा. जिसका करियर पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा. करियर में बदलाव आने की संभावनाएं बढ़ेंगी.
तुला राशिइस राशि में शनि छठवें घर में आएंगे. इसकी वजह से ऋण, रोग और शत्रु पर विजय प्राप्त होगी.

इस राशि वालों की शनी की ढैया खत्म हो रही है. शनि चौथे घर में प्रवेश करेंगे. इस वजह से माता से संबंधित परेशानी, खुद से संबंधित परेशानी और प्रॉपर्टी से जुड़ी समस्याएं खत्म होती हैं.
मकर राशि
इस राशि पर भी शनि की साढ़े साती खत्म हो रही है. इसके साथ ही कई परेशानियों से राहत मिलेगी.
कुंभ राशि
कुंभ राशि पर साढ़े साती का अंतिम चरण है. ये चरण जल्द खत्म होगा. जिसके बाद डिप्रेशन और तनाव से राहत मिलेगी. मैरिड लाइफ से जुड़ी परेशानियां खत्म होंगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं