विज्ञापन

Shani Sade Sati Upay: शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के प्रभाव के लिए करें ये 3 गुप्त उपाय, पंड‍ित ने बताया सही तरीका

Shani Sade Sati Upay: ग्रहों का राशि परिवर्तन जीवन पर विशेष प्रभाव डालता है, खासकर शनि ग्रह का राशि परिवर्तन 29 मार्च को होने वाला है, ऐसे में इस दौरान आपको क्या उपाय करना चाहिए आइए हम आपको बताते हैं.

Shani Sade Sati Upay: शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के प्रभाव के लिए करें ये 3 गुप्त उपाय, पंड‍ित ने बताया सही तरीका
शनि के मीन राशि में जाते ही मेष राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी.

3 Gupt Upay For Shani Sade Sati: 29 मार्च 2025 को शनि का राशि का परिवर्तन (Shani Gochar 2025) होने वाला है और शनि मीन राशि में प्रवेश करने वाले हैं, जिससे मेष, कुंभ, मीन राशि की साढ़ेसाती और कर्क, वृश्चिक पर ढैय्या का प्रभाव होने वाला है. शनि को सभी ग्रहों में न्यायाधीश का दर्जा मिला हुआ है, वह जातकों को कर्मों के आधार पर फल देते हैं, शनि सबसे धीरे गति से चलने वाला ग्रह है और वह करीब ढाई सालों तक एक राशि में रहते हैं. 29 मार्च 2025 के दिन शनि कुंभ राशि से निकलकर (Shani Ki Sade Sati Ke Prabhav Kam Karne Ke Upay) मीन राशि में प्रवेश करेंगे. ऐसे में अगर आप शनि के प्रभाव को कम करना चाहते हैं और करियर में सफलता, खुशहाली और मनचाहा फल चाहते हैं, तो इन तीन गुप्त उपाय को जरूर करें.

शनि का राशि परिवर्तन (Shani Gochar 2025)


शनि देव 29 मार्च 2025 को रात 11:01 पर मीन राशि में प्रवेश करेंगे और 3 जून 2025 तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे. इसके बाद मेष राशि में गोचर करेंगे. शनि के मीन राशि में जाते ही मेष राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी, तो कुंभ राशि वालों पर साढ़ेसाती का आखिरी चरण शुरू होगा. जबकि, मीन राशि के जातको पर इसका दूसरा चरण शुरू होने वाला है. सिंह और धनु राशि पर शनि की ढैय्या शुरू हो जाएगी, मकर राशि वालों को शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति मिलेगी. वहीं, कर्क और वृश्चिक राशि के जातकों को शनि की ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी.

29 मार्च को करें ये तीन महा उपाय (Remedy on 29th March)


इंस्टाग्राम पर mr.highthink नाम से बने पेज पर मयंक कुशवाहा ने एक वीडियो पोस्ट किया हैं. जिसमें उन्होंने बताया है कि तीन गुप्त उपाय शनि के प्रभाव को कम करने में मदद करेंगे. आप इन उपायों को 29 मार्च को चोरी छुपे बिना किसी को बताए कर सकते हैं.

पहला महाउपाय : पहला महा उपाय शनि देव जी के लिए है. इसके लिए उड़द दाल और चावल की खिचड़ी तैयार करें. एक गुलाब जामुन और अपराजिता के फूलों की माला लेकर शनि मंदिर में जाकर शनि देव के सामने अर्पित करें. इस समय शनि देव से भी कुछ नहीं बोले और वापस चले आए.

दूसरा महाउपाय : दूसरा महाउपाय हनुमान जी के लिए है. इसके लिए एक लाल कपड़ा लें, दो बूंदी के लड्डू लें. इसे हनुमान जी के मंदिर में जाकर अर्पित करें. इस दौरान न किसी से बात करें और ना कुछ कहे सीधे मंदिर में जाकर ये चीजें अर्पित करें.

तीसरा महाउपाय : 29 मार्च को शाम 8:18 पर एक पंचमुखी दीपक घर के में गेट पर जलाकर रखें. इससे पांचों दिशा से आई हुई नकारात्मकता घर के बाहर ही खत्म हो जाएगी और घर में जो भी समस्याएं चल रही हैं, जैसे शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या वह काफी हद तक कम हो जाएगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: