विज्ञापन

Sawan Ka Dusara Somwar 2025: सावन का दूसरा सोमवार आज, शुभ मुहूर्त और पूजन व‍िध‍ि जान‍िए यहां

Sawan Ka Dusara Somwar 2025: सावन का दूसरा सोमवार भी बाकी सोमवारों की तरह बेहद खास होता है. जानिए इस दिन किस तरह से और कब शिव पूजन करना चाहिए.

Sawan Ka Dusara Somwar 2025: सावन का दूसरा सोमवार आज, शुभ मुहूर्त और पूजन व‍िध‍ि जान‍िए यहां
यहां जानिए पूजा का सही तरीका, मंत्र और क्या चढ़ाना चाहिए व क्या नहीं.

Sawan Ka Dusara Somwar 2025: सावन का महीना भगवान शिव को बेहद प्रिय होता है. मान्यता है कि इस पवित्र महीने में भोलेनाथ धरती पर अपने ससुराल आते हैं और भक्तों की पूजा से जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. सावन के सोमवार (Sawan Somwar Puja Ka Muhurat) का खास महत्व है और इस दिन शिव जी की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. आज 21 जुलाई की तारीख है. इस दिन सावन का दूसरा सोमवार मनाया जा रहा है. ऐसे में अगर आप भगवान शिव को जल चढ़ाने (Sawan Me Jalabhishek Ka mahagtav) जा रहे हैं, तो यहां जानिए पूजा का सही तरीका, मंत्र और क्या चढ़ाना चाहिए व क्या नहीं.

भगवान शिव को करना है प्रसन्न तो शिवलिंग पर जरूर चढ़ाएं ये 12 चीजें, मिलेगी महादेव की कृपा


जलाभिषेक का महत्व (Significance Of Jalabhishek In Sawan)


शिवलिंग पर जल चढ़ाना यानी जलाभिषेक करना बहुत शुभ माना गया है. जलाभिषेक से न केवल वातावरण शुद्ध होता है बल्कि मन को शांति और सकारात्मक ऊर्जा भी मिलती है. कहा जाता है कि जल चढ़ाने से शिव जी क्रोध शांत करते हैं और अपने भक्तों को सुख, शांति और निरोगी रहने का आशीर्वाद देते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV


शुभ मुहूर्त


आज 21 जुलाई को सुबह 4:14 से 4:55 बजे तक जलाभिषेक का सबसे उत्तम समय है.


सोमवार को कैसे करें शिव पूजा?


•    सुबह जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए उसके बाद साफ वस्त्र पहनना चाहिए.
•    घर या मंदिर में शिवलिंग स्थापित करें.
•    शिवलिंग पर जल, दूध, दही, शहद, गंगाजल से अभिषेक करें.
•    बेलपत्र, फूल, धूप-दीप अर्पित करें और "ॐ नमः शिवाय" मंत्र का जाप करें.
•    अंत में आरती करें और प्रसाद चढ़ाएं.


सावन सोमवार को जरूर करें ये काम


•    व्रत रखें और पूरी श्रद्धा से पूजा करें.
•    शिव पुराण का पाठ करें.
•    गरीबों को भोजन और वस्त्र दान करें.


ये मंत्र करें जाप


•    ॐ नमः शिवाय
•    ॐ त्र्यम्बकं यजामहे...
•    ॐ तत्पुरुषाय विद्महे...


शिव जी को क्या चढ़ाएं?


•    बेलपत्र, धतूरा, काला तिल, चंदन, शहद, गन्ने का रस
•    फल: केला, सेब, अमरूद, बेर


शिव जी को क्या नहीं चढ़ाना चाहिए?


•    तुलसी के पत्ते के अलावा केतकी का फूल न चढ़ाएं.
•    शंख से जल भी न चढ़ाएं, हल्दी, सिंदूर, लाल फूल के साथ ही टूटा बेलपत्र न चढ़ाएं.
•    फल: नारियल, जामुन, कटहल, अनार, केला (शिवलिंग पर न चढ़ाएं)
सावन का सोमवार एक शुभ अवसर है जब थोड़ी सी श्रद्धा और सही विधि से की गई पूजा आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि ला सकती है. तो आज के दिन महादेव का जलाभिषेक करें और उनका आशीर्वाद पाएं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com