
Sawan Somwar: इस साल 11 जुलाई 2025 से सावन का शुभ महीना शुरू हो गया है. यह समय भगवान शिव (Lord Shiva) की भक्ति और आराधना के लिए सबसे खास अवसर माना जाता है. मान्यता है कि सावन में भगवान शिव की पूजा करने से न केवल दुख-दर्द दूर होते हैं, बल्कि माता पार्वती का आशीर्वाद भी मिलता है. इस महीने पूजा करने से शादीशुदा जीवन खुशी-खुशी बीतता है. शास्त्रों में सावन को तप और भक्ति का महीना कहा गया है. इस दौरान सिर्फ शिवलिंग (Shivling) पर जल अर्पित करने से भी भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं.
सावन शिवरात्रि पर इस तरह करें भगवान शिव की पूजा, हर मनोकामना होगी पूरी
शिवलिंग पर ये चढ़ाए ये 12 चीजें | Shivling Par Kya Chadhayein

- शहद: शिवलिंग पर शहद चढ़ाने से आरोग्य का वरदान मिलता हैं.
- शमी के फूल: इन फूलों को चढ़ाने से योग्य जीवनसाथी मिलने की मनोकामना पूरी होती है.
- जल: शिवलिंग पर जल चढ़ाने से भगवान शिव की कृपा बनी रहती है और जिंदगी में सुख-समृद्धि आती है.
- कच्चे चावल: माना जाता है कि सावन में शिवलिंग पर कच्चे चावल चढ़ाना शुभ होता है. इससे आर्थिक लाभ होता है.
- आंकड़े के फूल: महादेव इन फूलों से विशेष रूप से प्रसन्न होते हैं. इन्हें चढ़ाने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
- दूध और चीनी: दूध में थोड़ी सी चीनी मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाने से मानसिक तनाव कम होता है और मन को शांति मिलती है.
- घी: शिवलिंग पर शुद्ध देसी घी (Ghee) चढ़ाने से सफलता और मनचाहे परिणाम प्राप्त होते हैं.
- गन्ने का रस: मान्यतानुसार इसे चढ़ाने से भौतिक सुखों में वृद्धि होती है और जीवन में ऐश्वर्य आता है.
- गेहूं: गेहूं चढ़ाने से संतान सुख की प्राप्ति होती है.
- गंगा जल: गंगा जल शिवलिंग पर चढ़ाने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.
- जौ: जौ चढ़ाने से रुके हुए काम बनने लगते हैं और परेशानियां दूर होती हैं.
- तिल: तिल चढ़ाने से जीवनसे दुख और कष्ट हट जाते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
प्रस्तुति: इशिका शर्मा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं