Sawan 2022: सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. भगवान शिव के भक्तों के लिए यह महीना खास होता है. इस महीने में शिवजी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. इस साल सावन (Sawan 2022) का महीना 14 जुलाई, गुरुवार से 12 अगस्त तक रहेगा. सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई को पड़ रह है. सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव का अभिषेक (Shiv Abhishek) करने के उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है. आइए जानते हैं सावन (Sawan) में किन चीजों के भगवान शिव का अभिषेक करना अच्छा होता है और इस बार कितने सोमवार (Sawan Somvar 2022) पड़ने वाले हैं.
सावन सोमवार की तिथियां | Sawan Somvar Dates 2022
सावन का पहला सोमवार- 18 जुलाई 2022
सावन का दूसरा सोमवार- 25 जुलाई 2022
सावन का तीसरा सोमवार- 1 अगस्त 2022
सावन का चौथा सोमवार- 08 अगस्त 2022
Sawan Somvar 2022: सावन सोमवार का व्रत 4 या 5 रखना होता है अच्छा, जानें क्या रहेगा आपके लिए सही
सावन में इन चीजों से करें भगवान शिव का अभिषेक | Sawan Somvar Shiv Abhishek
शुद्ध जल- धार्मिक मान्यता के अनुसार सावन में शुद्ध जल से भगवान शिव का अभिषेक करने से पुण्य की प्राप्ति होती है.
गन्ने का रस- सावन में गन्ने के रस से शिवजी का अभिषेक करने से आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होती है.
दूध- सावन सोमवार को दूध से भगवान शिव का अभिषेक करने से संतान प्राप्ति की इच्छा पूरी होती है.
दही- सावन सोमवार के दिन दही से भगवान शिव का अभिषेक करने पर शिव जी की कृपा से जीवन में आ रही बाधाएं दूर होती हैं.
घी- सावन में गाय के घी से शिवजी का अभिषेक करना शुभ माना गया है. माना जाता है कि सावन सोमवार को घी से भगवान शिव का अभिषेक करने से सेहत से संबंधी समस्या दूर होती है.
गंगाजल- सावन सोमवार को गंगाजल से शिवजी का अभिषेक करना बेहद शुभ माना गया है. माना जाता है कि इससे घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है.
सोमवार व्रत की पूजा में रखें इन बातों का ध्यान | Sawan Somvar Puja Vidhi
सावन सोमवार व्रत (Sawan Somvar Vrat 2022) में भगवान शिव (Shiv) की पूजा में कुछ बातों का विशेष ध्यान रखा जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार सावन सोमवार (Sawan Somvar 2022) व्रत के दिन शिवजी को केतली के फूल नहीं चढ़ाए जाते हैं. मान्यता है कि केतली का फूल चढ़ाने से भोलेनाथ नाराज हो जाते हैं. भगवान शिव की पूजा में कभी भी तुलसी नहीं चढ़ाना चाहिए. तुलसी भगवान शिव को प्रिय नहीं है. भगवान शिव को नारियल नहीं अर्पित करना चाहिए. भगवान शिव को हमेशा कांसे या पीतल के पात्र से ही जल अर्पित किया जाता है. ऐसे में सावन सोमवार व्रत के दौरान इन बातों का विशेष ख्याल रखना चाहिए.
Sawan 2022: सावन में पाना चाहते हैं भागवान शिव की विशेष कृपा! तो इस दौरान भूल से भी ना करें ये काम
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
सन टैनिंग को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं