विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2019

Sawan Shivratri: अपने करीबियों को ऐसे कहें Happy Sawan Shivratri, भेजें ये शानदार मैसेज

Happy Sawan Shivratri: सावन शिवरात्रि (Sawan Shivratri) के मौके पर आप अपने शिवभक्‍त दोस्‍तों, रिश्‍तेदारों और करीबियों को बधाई संदेश भेजकर उन्‍हें सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Sawan Shivratri: अपने करीबियों को ऐसे कहें Happy Sawan Shivratri, भेजें ये शानदार मैसेज
Happy Sawan Shivratri 2019: भोले के भक्‍तों के लिए सावन शिवरात्रि का विशेष महत्‍व है
नई दिल्‍ली:

शिवभक्‍तों के लिए सावन शिवरात्रि का परम महत्‍व है. भोले भंडारी महादेव के भक्‍त पूरे साल इस दिन की प्रतीक्षा करते हैं जब वे अपने आराध्‍य का जलाभिषेक कर उनका आशीर्वाद पाते हैं. मान्‍यता है कि सावन महीने की शिवरात्रि के मौके पर शिवलिंग का जलाभिषेक करने से भक्‍त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. यही वजह है कि सावन के महीने की शुरुआत के साथ ही भक्‍त जन मीलों का सफर तय कर कांवड़ लेने जाते हैं और फिर सावन शिवरात्रि के दिन गंगाजल से भोले-भंडारी का अभिषेक करते हैं. हिन्‍दू मान्‍यताओं में सावन शिवरात्रि के दिन शिव का जलाभिषेक करना परम कल्‍याणकारी माना गया है. सावन की शिवरात्रि हर साल सावन महीने की कृष्‍ण चतुर्थी को मनाई जाती है. इस बार 30 जुलाई को सावन शिवरात्रि है. इस मौके पर आप अपने शिवभक्‍त दोस्‍तों, रिश्‍तेदारों और करीबियों को बधाई संदेश भेजकर उन्‍हें सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 30 जुलाई को है सावन शिवरात्रि, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विध‍ि और महत्‍व
 

शिव की महिमा अपार,
शिव करते सबका उद्धार,
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे,
और आपके जीवन में आएं खुशियां हज़ार !!!
Happy Sawan Shivratri

n6b0p2k8

शिव की शक्ति से,
शिव की भक्ति से,
खुशियों की बहार मिले,
महादेव की कृपा से,
आप सब दोस्तों को जिंदगी में प्यार मिले !!
सावन शिवरात्रि की हादिक शुभकामनाएं !!!

7b1uk3c8

ॐ में ही आस्था,
ॐ में ही विश्वास,
ॐ में ही शक्ति,
ॐ में ही सारा संसार,
ॐ से होती है अच्छे दिन कि शुरुआत
बोलो ॐ नमः शिवाय…
हैप्पी सावन शिवरात्रि !!!

ucq6ndm

शंकर की ज्योति से नूर मिलता है,
भक्तों के दिलों को सकूं मिलता है,
शिव के द्वार आता है जो भी,
सबको फल जरूर मिलता है !! 
शुभ सावन शिवरात्रि !!!

jqc1qc5

जो अमृत पीते हैं उन्‍हें देव कहते हैं, 
और जो विष पीते हैं उन्‍हें...
देवों के देव महादेव कहते हैं !!!
ॐ नमः शिवाय…
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं 

ed2hjeo8

हैसियत मेरी छोटी, पर मेरा मन शिवाला है, 
करम तो मैं करता जाऊंगा क्‍योंकि साथ मेरे डमरूवाला है !!
बोलो ॐ नमः शिवाय…
हैप्पी सावन शिवरात्रि !!!

qh9erk8g

ॐ नमः शिवाय…
कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय |
तीन लोक नौ खंड में, 
महाकाल से बड़ा न कोय... 
जय श्री महाकाल !!!
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं 

2oo7j5ro

मोबाइल का नेटवर्क भले ही 3G या 4G हो पर, 
संसार का नेटवर्क शिवG से ही चलता है, 
पवित्र सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं  

gf3ah0to

एक फूल,
एक बेल पत्र,
एक लोटा जल की धार,
करे सबके जीवन का उद्धार !!! 
ॐ नमः शिवायः
Happy Sawan Shivratri

mqcevo2g

भोले शंकर का आशीर्वाद मिले,
उनकी दया का प्रसाद मिले,
आप पाएं जीवन में सफलता,
आपको भोले शंकर का वरदान मिले,
Happy Sawan Shivratri

o0cutt1

आप सभी को सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sawan Shivaratri, Sawan Shivratri SMS, Sawan Shivratri Quotes, सावन शिवरात्रि
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com