विज्ञापन

Sawan 2025: भगवान शिव की ये 3 हैं सबसे प्रिय राशियां, जिन पर बरसती है खास कृपा!

Sawan 2025: सावन के मौके पर भगवान शिव की कृपा हर भक्त पर बरसती है. वैसे तो भोलेनाथ के लिए सब भक्त बराबर ही होते हैं, लेकिन तीन राशियां ऐसी भी मानी जाती हैं, जिसके जातक भगवान शिव को अतिप्रिय होते है.

Sawan 2025: भगवान शिव की ये 3 हैं सबसे प्रिय राशियां, जिन पर बरसती है खास कृपा!
अगर आपकी राशि भी इनमें से कोई है, तो सावन के इस पावन महीने में शिव जी की पूजा जरूर करें.

Sawan 2025:  सावन का महीना आते ही पूरे देश में भोलेनाथ की भक्ति का माहौल बन जाता है. हर तरफ शिवभक्त व्रत, पूजन, और कांवड़ यात्रा जैसे धार्मिक कार्यों में लीन नजर आते हैं. इस साल सावन 11 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त 2025 (Sawan Me Shiv Pujan Kaise Karen) तक रहेगा. मान्यता है कि यह महीना शिव जी की पूजा के लिए सबसे उत्तम माना जाता है. शिवजी वैसे तो सभी भक्तों पर कृपा करते हैं, लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ राशियां (Rashi Anusar Shiv Pujan Kaise Karen) ऐसी हैं जो भगवान शिव को बेहद प्रिय मानी जाती हैं. इन राशियों के जातकों पर महादेव की विशेष कृपा होती है और हर संकट में भोलेनाथ खुद उनकी ढाल बनकर खड़े रहते हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं ये भाग्यशाली राशियां:

Sawan 2025: धर्म ही नहीं विज्ञान के लिहाज से भी बेहद खास है सावन का महीना, जानें यहां कैसे

ये तीन राशियां हैं भगवान शिव की प्रिय - Favorite Rashis Of Bhagwan Shiv

1. मेष राशि (Aries)

मेष राशि के लोगों को भगवान शिव का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है. सावन के महीने में अगर ये लोग पूरी श्रद्धा से शिवजी की पूजा, व्रत और रुद्राभिषेक करते हैं, तो उन्हें शीघ्र ही सकारात्मक फल मिलते हैं. महादेव इनकी हर मनोकामना पूरी करते हैं और जीवन की मुश्किलों को आसान बना देते हैं.

2. मकर राशि (Capricorn)

मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं, और शनि देव शिव जी को अपना इष्ट मानते हैं. यही कारण है कि मकर राशि वालों पर भी महादेव की विशेष कृपा बनी रहती है. ये लोग जब मेहनत करते हैं, तो शिवजी उसकी पूरी कदर करते हैं और उन्हें उसका भरपूर फल भी दिलाते हैं. कठिन समय में भोलेनाथ हमेशा इनके साथ होते हैं.

3. कुंभ राशि (Aquarius)

कुंभ राशि को भी भगवान शिव की प्रिय राशि माना जाता है. मान्यता है कि जब गंगा जी को धरती पर लाया गया था. तब शिव जी ने अपनी जटाओं को कुंभ रूप देकर गंगा के प्रवाह को नियंत्रित किया था. इस पौराणिक कथा के चलते कुंभ राशि का शिव जी से विशेष संबंध माना जाता है. इस राशि के जातकों को भी शिव की कृपा हमेशा मिलती है.

ये तीन राशि वाले क्या करें

अगर आपकी राशि भी इनमें से कोई है, तो सावन के इस पावन महीने में शिव जी की पूजा जरूर करें. भक्ति से किया गया छोटा-सा प्रयास भी आपके जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है. और अगर आपकी राशि इनमें नहीं भी है, तो चिंता की बात नहीं. महादेव सभी पर दयालु हैं. बस सच्चे मन से उनकी आराधना करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com