Shivling Puja: सावन माह में भोले भंडारी की पूजा का बहुत महत्व है. सावन के महीने में भक्त भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा अराधना में लीन रहते हैं. इस समय भगवान शिव बहुत जल्दी भक्तों से प्रसन्न हो जाते हैं. शिवलिंग पर बाबा को प्रिय चीजें चढ़ाने से भोले बाबा भक्तों की हर मनोकामना पूरी कर देते हैं. इंस्टाग्राम पर shivaseternalflam अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में बताया गया है कि भोले बाबा की पूजा के दौरान शिवलिंग पर कौन सी चीज चढ़ाने से क्या फल मिलता है. तो अगर आप भी भगवान शिव की पूजा (Shiv Puja) के दौरान इन चीजों को अर्पित करते हैं तो जान लीजिए कि शिवलिंग पर क्या चढ़ाने से कौन सा फल प्राप्त होता है. अगर आपके काम में बार-बार बाधा आ रही है, मनोकामना पूरी नहीं हो रही है या फिर बीमारियों ने घेर रखा है तो कहते हैं कि इस उपाय को करने पर समस्या का हल निकलता है और भोले बाबा का आशीर्वाद मिलता है.
Raksha Bandhan Rakhi Time: भद्रा के साये से बचकर इस शुभ मुहूर्त में बांधें भाई की कलाई पर राखी
शिवलिंग पर क्या चढ़ाना है शुभ
सरसो का तेल
शिवलिंग पर सरसो का तेल चढ़ाने से शत्रुओं का नाश होता है.
मसूर की लाल दालशिवलिंग पर मसूर की लाल दाल चढ़ाने से कर्ज से मुक्ति मिलती है.
हरे मूंग की दालशिवलिंग पर हरे मूंग की साबुत दाल चढ़ाने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
काली दालशिवलिंग (Shivling) पर काली दाल चढ़ाने से शनि की बाधा दूर होती है.
चने की दालशिवलिंग पर चने की दाल चढ़ाने से भाग्य में वृद्धि होती है.
दूध और तिलशिवलिंग पर दूध चढ़ाने से आरोग्य और तिल चढ़ाने से रोगों से मुक्ति मिलती है.
घी और दहीशिवलिंग पर घी चढ़ाने से तेज और दही चढ़ाने से जीवन में खुशी की प्राप्ति होती है.
भांग और बेलपत्रशिवलिंग पर भांग चढ़ाने से बुराइयों से मुक्ति और बेलपत्र चढ़ाने से संकट से मुक्ति मिलती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं