Sawan 2023: धार्मिक मान्यतानुसार सावन के महीने को अत्यधिक खास माना जाता है. इस माह भगवान शिव का विशेष पूजन किया जाता है और माना जाता है कि शिव पूजा (Shiv Puja) से भक्तों को महादेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. सावन के महीने में सोमवार का भी खास महत्व है. इस महीने में हरे रंग (Green Color) को भी पूजा में अत्यधिक शामिल किया जाता है. हरे रंग के कपड़े हों या फिर हरे रंग की चूड़ियां महिलाएं अक्सर ही पहने नजर आ जाती हैं. जानिए क्या है इस महीने हरा रंग धारण करने की वजह.
सावन में हरे रंग का महत्व | Importance Of Green Color
सावन के दिनों में अक्सर ही महिलाएं हरी चड़ियां पहनती हैं. मान्यतानुसार हरे रंग को भगवान शिव का प्रिय रंग माना जाता है. इस रंग को पहनना शिव भक्ति का प्रतीक कहते हैं. माना जाता है कि सावन में हरा रंग पहनने पर वैवाहिक जीवन सुखमय बनता है. इस महीने महिलाएं हरे रंग की चूड़ियां धारण करती हैं तो उनपर शिव कृपा बरसती है और पति-पत्नी के जीवन में खुशहाली आती है.
हरी चूड़ियों के अलावा इस महीने हरे रंग की सा़ड़ी भी पहनी जाती है. हरे रंग की साड़ी का भी कुछ-कुछ यही महत्व है. सावन के आगमन पर पृथ्वी पर हरियाली छा जाती है इसीलिए हरे रंग के वस्त्र पहनने भी शुभ होते हैं. ज्य़ोतिष शास्त्र के अनुसार भगवान शंकर के अतिरिक्त भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को भी हरा रंग प्रिय लगता है. हरा रंग बुध ग्रह का प्रतीक भी माना जाता है. इस चलते इस माह खासतौर से हरा रंग भक्त धारण करते हैं.
इस साल सावन में शुभ संयोगइस साल सावन एक नहीं बल्कि 2 महीनों यानी लगभग 59 दिनों का होने वाला है. पंचांग के अनुसार पूरे 19 सालों बाद ऐसा योग बना है. सावन के महीने में भगवान शिव के साथ-साथ माता पार्वती की भी पूजा होती है. कांवड़ियां पवित्र नदियों का जल एकत्र करने जाते हैं और रुद्राभिषेक करते हैं. शिव भक्त विशेषकर हर सावन सोमवार (Sawan Somwar) के दिन पूजा करते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Jet Set Go: रणबीर कपूर, रकुल प्रीत सिंह और सोनू सूद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं