विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2022

Sankashti Chaturthi: संकट दूर करने के लिए आज संकष्टी चतुर्थी पर की जाती है गणेश जी की यह आरती

सभी देवी-देवताओं में सर्वप्रथम भगवान गौरी गणेश जी की पूजा-अराधना की जाती है. मान्यता है कि गणेश जी की पूजा और आरती से धन-धान्य की प्राप्ति होती है. आज संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi) के दिन इस आरती के बिना गणपति महाराज की पूजा अधूरी मानी जाती है.

Sankashti Chaturthi: संकट दूर करने के लिए आज संकष्टी चतुर्थी पर की जाती है गणेश जी की यह आरती
Sankashti Chaturthi 2022: आज संकष्टी चतुर्थी पर करें गणेश जी की यह आरती
नई दिल्ली:

संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi) के दिन आज भगवान गणेश का विधि-विधान से पूजन किया जाता है. संकष्टी चतुर्थी के अलावा इसे सकट चौथ (Sakat Chauth), संकटा चौथ भी कहा जाता है. मान्यता है कि गणेश जी की पूजा और आरती से धन-धान्य की प्राप्ति होती है. कहते हैं कि सकट चौथ का व्रत (Sakat Chauth Vrat) सभी संकटों को हरने वाला होता है, इसलिए इसे संकटा चौथ भी कहते हैं. मान्यता है कि संकष्टी चतुर्थी का व्रत संतान की सुरक्षा और परिवार की खुशहाली के रखा जाता है. माना जाता है कि गणेश जी की आरती करने से नकारात्मक शक्तियां खत्म हो जाती है. संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गौरी गणेश जी की पूजा के साथ-साथ उनकी आरती (Ganesh ji ki Aarti) करना शुभ माना जाता है.

m4cjchg8

भगवान गणेश जी की आरती |  Ganesh Ji Ki Aarti

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा।

माता जाकी पार्वती पिता महादेवा।।

एकदंत दयावंत चार भुजा धारी।

माथे पर तिलक सोहे मूसे की सवारी।।

i53saqe8

पान चढ़े फूल चढ़े और चढ़े मेवा।

लड्डू के भोग लगे संत करें सेवा।।

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा।

माता जाकी पार्वती पिता महादेवा।।

4i2ojf9g

अंधे को आंख देत कोढिन को काया।

बांझन को पुत्र देत निर्धन को माया।।

'सूर' श्याम शरण आए सफल कीजे सेवा।

माता जाकी पार्वती पिता महादेवा।।

op8unsl8

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा।

माता जाकी पार्वती पिता महादेवा।।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com