विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2020

साईं बाबा का प्रशांति मंदिर 27 सितंबर से श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा

पुट्टपर्ती में भगवान सत्य साई बाबा प्रशांति मंदिर के दरवाजे 27 सिंतबर से श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे. इसकी घोषणा करते हुए सत्य साई सेंट्रल ट्रस्ट के एक प्रवक्ता ने बताया, कि मंदिर के खुलने के बाद से सुबह और शाम की रोजाना 'आरती' भी होगी.

साईं बाबा का प्रशांति मंदिर 27 सितंबर से श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा
साईं बाबा का प्रशांति मंदिर 27 सितंबर से श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा
आंध्र प्रदेश:

पुट्टपर्ती में भगवान सत्य साई बाबा प्रशांति मंदिर के दरवाजे 27 सिंतबर से श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे. सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में इसकी घोषणा करते हुए सत्य साई सेंट्रल ट्रस्ट के एक प्रवक्ता ने बताया, कि मंदिर के खुलने के बाद से सुबह और शाम की रोजाना 'आरती' भी होगी. कोविड-19 महामारी के रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान मंदिर को बंद कर दिया गया था. दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से हजारों श्रद्धालु रोजाना यहां मंदिर में दिव्य समाधि के दर्शन करने आते हैं। हालांकि, यहां रहने के लिए आश्रम की व्यवस्था अब भी नहीं होगी, वह कुछ और समय तक के लिए बंद है.

यह भी पढ़ें- शिरडी : कोरोनावायरस के चलते साईं बाबा ट्रस्ट की भक्तों से अपील, कहा- 'अपनी यात्राएं...'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: