Sagittarius Horoscope 2025: आपका जन्म धनु राशि में हुआ है तो इस वर्ष की शुरुआत आपके लिए मध्यम रहने वाली है. वर्ष की शुरुआत में आपको अपनी सेहत का खास ध्यान रखना होगा. यात्रा के दौरान भी आपको सावधान रहना होगा. वर्ष की शुरुआत में आप कोई चोट या दुर्घटना का शिकार ना हों इसके लिए आपको बहुत सावधानी से गाड़ी चलानी चाहिए. अगर आपके करियर (Career) की बात करें तो नौकरी करने वाले लोगों को अपने काम में अपना मन लगाने के लिए और ध्यान बढ़ाने के लिए बहुत ज्यादा प्रयास करने की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि इस समय आप काम से दूर भागेंगे और इसकी वजह से कार्यस्थल पर आपको परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है. इस वर्ष के पहले भाग में आपका विरोधी पक्ष हावी हो सकता है इसलिए आपको भी मजबूत रहने की कोशिश करनी होगी.
व्यवसायियों को वर्ष की शुरुआत में सरकारी क्षेत्र से अच्छा ऑर्डर मिल सकता है. जिनका व्यापार विदेश से जुड़ा है, वो इस साल अच्छा लाभ मिलने की उम्मीद कर सकते हैं. विवाहित जोड़ों को वर्ष की शुरुआत में अपने अहंकार को दूर रखना जरूरी होगा क्योंकि इससे आपके रिश्ते में खटास पड़ सकती है. हालांकि, इस वर्ष का दूसरा भाग आपके लिए अच्छा रहेगा जिसमें आप अपने वैवाहिक जीवन का आनंद उठा पाएंगे. प्रेम संबंधों की बात करें तो यह वर्ष थोड़ा सावधान रहने का होगा. वर्ष की शुरुआत में आपके प्रिय को कोई सेहत संबंधी समस्या परेशान कर सकती है. उसके बाद आप उनके साथ कहीं यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके रिश्ते में मजबूती लाएगा और आपका एक दूसरे पर भरोसा बढ़ पाएगा. वहीं, विद्यार्थियों के लिए ये कड़ी मेहनत का समय होगा. आप जितना पसीना बहाएंगे समझ लीजिए उतने ही अच्छे परिणाम आपको मिल सकते हैं. वर्ष की शुरुआत में विदेश जाने का मौका आपके हाथ लग सकता है. आर्थिक स्थिति की बात करें तो वर्ष की शुरुआत में बहुत ज्यादा खर्च बढ़ने की वजह से आपको आर्थिक परेशानियां आएंगी क्योंकि यह आपकी बचत को खा जाएगा. हालांकि, उसके बाद धीरे-धीरे आप अपनी आर्थिक परेशानियों से बाहर निकलने का रास्ता ढूंढ ही लेंगे और आय के नए स्त्रोतों के जरिए अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने में सफल हो सकते हैं.
जीवन के क्षेत्रों के अनुसार वार्षिक राशिफल
प्रेम संबंधअगर आपके लव लाइफ (Love Life) की भी बात की जाए तो वर्ष की शुरुआत बहुत कमजोर रहेगी. आपके लवर को कोई हेल्थ इश्यू हो सकता है या उनके चोट लग सकती है. इसलिए आपको उनकी केयर करनी चाहिए, उसके बाद आप उनके साथ लॉन्ग ड्राइव पर और लॉन्ग ट्रैवलिंग पर जा सकते हैं जिससे आप दोनों के बीच की केमिस्ट्री इंप्रूव होगी और आप अपने रिलेशनशिप में एक दूसरे को और मजबूत स्थिति में देख पाएंगे. इस वर्ष कुछ चुनौतियां भी रहेंगी. परिवार का माहौल भी आपके अगेंस्ट हो सकता है, इसलिए आपको अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश करनी चाहिए. फिर भी एक बात अच्छी है कि आपके लवर का आप पर भरोसा बना रहेगा और आप साथ मिलकर बहुत सारी ट्रेवलिंग करेंगे. बहुत ज्यादा अच्छे टाइम एक दूसरे के साथ स्पेंड कर पाएंगे और अपने रिलेशनशिप को अच्छे से इंजॉय कर पाएंगे.
स्वास्थ्यआपकी हेल्थ की बात करें तो वर्ष की शुरुआत से ही आपको हेल्थ पर ध्यान देना होगा. अगर आप गाड़ी चलाते हैं तो किसी दुर्घटना या एक्सीडेंट की संभावना बन रही है. ऐसे में विशेषकर वर्ष की शुरुआत में सचेत रहें. आपको ज्यादा ऑयली फूड से बचना चाहिए और ऐसी जगह पर जाने से बचना चाहिए जहां पॉल्यूशन अधिक हो क्योंकि इससे आपको इंफेक्शन हो सकता है और आपकी इम्यूनिटी भी कमजोर हो सकती है जो आपको किसी और बीमारी की चपेट में भी लेकर जा सकती है, इसलिए अपनी पर्सनल हाइजीन पर ध्यान दें. साफ सुथरे वातावरण में रहें और खुद का ध्यान रखें.
करियर और व्यवसायअगर आपकी नौकरी की बात करें तो आपको बहुत ज्यादा एफर्ट लगाने की जरूरत पड़ेगी. वर्ष की शुरुआत से ही आप अपने वर्कप्लेस पर थोड़े बुझे बुझे से दिखेंगे. आप काम पर ज्यादा ध्यान नहीं देंगे जिससे काम में गड़बड़ी होने की आशंका बनी रहेगी और अगर ऐसा होता है तो आपको प्रॉब्लम होगी. आप नौकरी छोड़ने का विचार भी मन में ला सकते हैं और अगर आप ऐसा कदम बढ़ाते हैं, तो भी अपने काम पर पूरा ध्यान दें. सेकंड हाफ में या यूं कहे कि वर्ष के बीच में आपको जॉब चेंज करने का मौका मिल ही जाएगा और एक अच्छी जॉब अपॉर्चुनिटी आपको मिल सकती है, लेकिन इस वर्ष आपको खूब मेहनत करनी होगी. अपने काम से पीछे ना हटें. जॉब करने वाले लोगों को वर्ष की शुरुआत में ऑफिशियल बजट संभालना होगा. गवर्नमेंट सेक्टर से आपको सपोर्ट या आर्डर मिल सकते हैं. वर्ष के बीच से आगे का समय अच्छा रहेगा और बिजनेस में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी.
आर्थिक पक्षअगर आपकी वित्तीय स्थिति की बात की जाए तो वर्ष की शुरुआत बहुत कमजोर रहने की संभावना है क्योंकि इस वर्ष की शुरुआत में आपका एक्सपेंडिचर जरूरत से ज्यादा हाई हो सकता है जो आपकी सेविंग को खत्म करेगा. आपकी वित्तीय स्थिति वर्ष की शुरुआत में बहुत कमजोर रहने की संभावना है, क्योंकि समय आपका एक्सपेंडिचर जरूर से ज्यादा हाई हो सकता है जो आपकी इनकम को खा जाएंगे और इससे आपको प्रॉब्लम हो सकती है. इसलिए आपको वर्ष की शुरुआत से ही अपने एक्सपेंडिचर को कंट्रोल करने की कोशिश करनी चाहिए, लेकिन अच्छी बात यह है कि, सेकंड हाफ से सभी सिचुएशन आपकी पकड़ में आ जाएगी. आपको ग्रोथ मिलेगी. आपका बिजनेस भी इस वर्ष आपको अच्छा मॉनेटरी गेन दे सकता है. आपके फ्रेंड्स आपको बिजनेस में सपोर्ट करेंगे. इससे भी आपको अच्छी इनकम प्राप्त करने का मौका मिलेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं