सबरीमाला (केरल) : भगवान श्री अयप्पा के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर में बुधवार की सुबह भारी भीड़ देखी गई. इसका मुख्य कारण मंडला पूजा रहा. इस पहाड़ी मंदिर में होने वाले शुभ मंडल पूजा के लिए पूरे देश के भक्तों की भीड़ आती है. मंदिर परिसर, सन्निधानम में अपने सिर पर "इरुन्मुदिकेट्टू" की पोटली लिए तीर्थयात्रियों की लंबी कतारें देखी गई. पूरा मंदिर परिसर "स्वामी शरणम अयप्पा" के मंत्र जाप से गूंज उठा.
भक्तों की भीड़ मंडला पूजा की एक झलक पाने के लिए इंतजार कर रही थी. ये खास पूजा भगवान अयप्पा मंदिर में दो महीने तक चलने वाली वार्षिक तीर्थयात्रा के पहले चरण के समापन का प्रतीक मानी जाती है. भगवान अयप्पा की पवित्र "थंका अंकी" (सुनहरी पोशाक) के साथ एक जुलूस कल, यानि 26 दिसंबर की शाम यहां पहाड़ी मंदिर पहुंचा. मंदिर प्रबंधन सूत्रों के अनुसार, मुख्य देवता भगवान अयप्पा की मूर्ति पर 'अंकी' सजाने के बाद पूजा की जाएगी.
उन्होंने कहा कि पूजा और अनुष्ठान सुबह 10.30 से 11.30 बजे के बीच किए जाएंगे. मंडला पूजा के बाद, मंदिर रात 11 बजे बंद कर दिया जाएगा और 30 दिसंबर को मकरविलक्कु अनुष्ठान के लिए फिर से खोला जाएगा. सूत्रों ने बताया कि सबरीमाला पहाड़ी मंदिर में मकरविलक्कू अनुष्ठान 15 जनवरी को आयोजित किया जाएगा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं