विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2018

सबरीमाला मंदिर हुआ बंद, मंदिर को 100 करोड़ का नुकसान

केरल में सबरीमाला मंदिर जनता के लिए अगले आदेश तक बंद रहेगा. पम्पा नदी का जलस्तर बढ़ने पर इसे बंद रखने का फैसला किया गया है.

सबरीमाला मंदिर हुआ बंद, मंदिर को 100 करोड़ का नुकसान
सबरीमाला मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा
नई दिल्ली: केरल में सबरीमाला मंदिर जनता के लिए अगले आदेश तक बंद रहेगा. पम्पा नदी का जलस्तर बढ़ने पर इसे बंद रखने का फैसला किया गया है. मंदिर को बाढ़ के कारण बंद कर दिया गया था. मंदिर प्रशासन के अनुसार, बाढ़ के कारण मंदिर को 100 करोड़ का नुकसान हुआ है. 

क्यों सबरीमाला मंदिर को कहा जाता है 'तीर्थस्थल', जानें क्या है खास

त्रावणकोर देवासम बोर्ड के अध्यक्ष ए. पद्मकुमार ने मीडिया को बताया कि उनके पास मंदिर को बंद रखने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. सबरीगिरि परियोजना के हिस्से के तहत दो बांधें के गेट भारी बारिश के बाद खोल दिए गए थे, जिससे आसपास के स्थानों में बाढ़ आ गई. मंदिर में हालांकि पारंपरिक तरह से पूजा होगी.

जानिए कैसे एक छोटा-सा चूहा बना भगवान गणेश की सवारी

इस निर्णय के बाद तमिलनाडु के कई श्रद्धालुओं ने अपनी तीर्थयात्रा रद्द कर दी है. मंदिर केवल नवंबर के मध्य से जनवरी के मध्य तक खुला रहता है लेकिन कई सालों से यह हर मलयालम महीने की शुरुआत में कुछ दिनों के लिए खुला रहता है.

VIDEO: तृप्ति देसाई ने हाजी अली दरगाह पर चादर चढ़ाई, बोलीं- अब सबरीमाला के लिए आंदोलन तेज होगा
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com