विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2021

महीने की पूजा के लिए आज से खुले सबरीमाला अय्यप्पा मंदिर

सबरीमाला में अय्यप्पा मंदिर कुम्भम के मलयालम महीने के पांच दिवसीय मासिक पूजा के लिए शुक्रवार यानी आज खोल दिया गया है.

महीने की पूजा के लिए आज से खुले सबरीमाला अय्यप्पा मंदिर
नई दिल्ली:

सबरीमाला में अय्यप्पा मंदिर कुम्भम के मलयालम महीने के पांच दिवसीय मासिक पूजा के लिए शुक्रवार यानी आज  खोल दिया गया है. तांत्री के मार्गदर्शन में, मेल्संथी ने मंदिर के गर्भगृह को शाम 5 बजे खोला.  इसके बाद विभिन्न उपदेवता मंदिरों के उद्घाटन और 18 पवित्र चरणों के पास ‘aazhi' की रोशनी की गई.

शनिवार सुबह मंदिर खुलने पर तीर्थयात्रियों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. COVID-19 स्थिति के मद्देनजर,  स्लॉट बुक करने वाले केवल 5,000 भक्तों को दैनिक आधार पर दर्शन की अनुमति दी जाएगी.

वहीं तीर्थयात्रियों को मंदिर में जाने की अनुमति दी जाएगी. जिनमें कोरोना वायरस से संबंधित कोई लक्षण न हो. बता दें, COVID-19 प्रोटोकॉल के सख्त अनुपालन में तीर्थयात्रियों के प्रवेश को विनियमित किया जाएगा. मंदिर 17 फरवरी को रात 9 बजे बंद हो जाएगा.

'सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर कानून बनेगा'

केरल में कांग्रेस पार्टी (Congress) प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर (Sabarimala Temple) में महिलाओं के प्रवेश को लेकर एक कानून बनाने पर विचार कर रही है. राज्य में अप्रैल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

जानिए मंदिर के बारे में

यह मंदिर केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से 175 किलोमीटर दूर पहाड़ियों पर स्थित है. यह मंदिर चारों तरफ से पहाड़ियों से घिरा हुआ है. इस मंदिर तक पहुंचने के लिए 18 पावन सीढ़ियों को पार करना पड़ता है, जिनके अलग-अलग अर्थ भी बताए गए हैं. पहली पांच सीढियों को मनुष्य की पांच इन्द्रियों से जोड़ा जाता है. इसके बाद वाली 8 सीढ़ियों को मानवीय भावनाओं से जोड़ा जाता है. अगली तीन सीढियों को मानवीय गुण और आखिर दो सीढ़ियों को ज्ञान और अज्ञान का प्रतीक माना जाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com