Shriram pujan vidhi : 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यकम होना है. इस समारोह में देश की बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी. जिसमें नेता औऱ अभिनेता शामिल हैं. 23 जनवरी को रामलला के दर्शन के लिए आम श्रद्धालुओं के लिए कपाट खोल दिए जाएंगे. ऐसे में आप घर पर यहां बताए जा रहे शुभ मुहूर्त में राम लला का पूजन कर सकते हैं. आइए जानते हैं. अयोध्या के मंदिर में 22 जनवरी को है प्राण प्रतिष्ठा, जानिए भगवान श्री राम के संबंध में ये रोचक तथ्य
राम पूजन का शुभ मुहूर्त - Auspicious time to worship Ram
- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए शुभ मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड का निकाला गया है. आप भी इस मुहूर्त में राम लला का पूजन करके उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.
- आपको बता दें कि इस दिन कई शुभ योग भी बन रहे हैं जिसमें सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, मृगशिरा नक्षत्र शामिल है. आप इस दिन राम चरित मानस का पाठ करके उनकी आरती करें. इससे घर का माहौल सकारात्मक होगा और आप पर भगवान राम औऱ माता सीता का सदा आशीर्वाद बरसता रहेगा. आप इस दिन राम के कुछ प्रभावशाली मंत्रों का जाप भी कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं.
राम मंत्र
- ॐ आपदामप हर्तारम दातारं सर्व सम्पदाम, लोकाभिरामं श्री रामं भूयो भूयो नामाम्यहम ! श्री रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे रघुनाथाय नाथाय सीताया पतये नमः !
- लोकाभिरामं रणरंगधीरं राजीवनेत्रं रघुवंशनाथम्। कारुण्यरूपं करुणाकरं तं श्रीरामचन्द्रं शरणं प्रपद्ये॥ -- आपदामपहर्तारं दातारं सर्वसम्पदाम्। लोकाभिरामं श्रीरामं भूयो भूयो नमाम्यहम्।।
- हे रामा पुरुषोत्तमा नरहरे नारायणा केशवा। गोविन्दा गरुड़ध्वजा गुणनिधे दामोदरा माधवा॥ हे कृष्ण कमलापते यदुपते सीतापते श्रीपते। बैकुण्ठाधिपते चराचरपते लक्ष्मीपते पाहिमाम्॥
- ॐ राम ॐ राम ॐ राम ह्रीं राम ह्रीं राम श्रीं राम श्रीं राम - क्लीं राम क्लीं राम। फ़ट् राम फ़ट् रामाय नमः
- || राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे । सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने ||
- || नाम पाहरु दिवस निसि ध्यान तुम्हार कपाट ||
|| लोचन निजपद जंत्रित जाहि प्राण केहि बाट ||
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं