
Rambha teej vrat 2025 : हिंदू धर्म में रंभा तृतीया का खास महत्व है, इसे रंभा तीज के नाम से भी जाना जाता है. यह उपवास मुख्य रूप से पति की लंबी आयु और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए रखा जाता है. वहीं, कुंआरी लड़कियां इसे योग्य वर की प्राप्ति की कामना के लिए रखती हैं. यह व्रत विवाहित महिलाएं पारंपरिक रिति-रिवाज का पालन करते हुए करती हैं. माना जाता है इस दिन श्रद्धा और भक्ति भाव से पूजा करने से सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इस व्रत की कथा में रंभा के सौंदर्य, त्याग और संपर्ण की कथा सुनाई जाती है. ऐसे में आइए जानते हैं इस साल रंभा तीज कब है और इसकी पूजा विधि क्या है...
आज आसमान में नजर आएगा 'फूल जैसा चंद्रमा', यहां जानिए किस समय देगा दिखाई
रंभा तीज 2025 में कब है - When is Rambha Teej in 2025
इस साल रंभा तीज 29 मई को मनाई जाएगी.
कौन हैं रंभा - Who is Rambha
आपको बता दें कि रंभा समुद्र मंथन के दौरान समुद्र से निकले 14 रत्नों में से एक हैं.
रंभा तृतीया पूजा विधि - Vidhi of Rambha Tritiya Puja
रंभा तृतीया के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें. इसके बाद शुद्ध स्वच्छ वस्त्र धारण करके पूजा स्थान पर पूर्व दिशा में चेहरा करके बैठ जाइए.
अब आप रंभा की मूर्ति या फोटो रखिए और गणेश जी का ध्यान करिए. फिर आप गाय के घी से दीपक जलाइए, पूजा में गेहूं, लाल फूल और मौसमी फूल रखिए. इसके बाद आप 24 काली चूड़ियां, पायल, आलता, इत्र, आदि चीजें अर्पित करिए.
रम्भा तीज मंत्र - Rambha Teej Mantra
रं रं. रंभा रं रं देवी. इस मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए.
रंभा तीज का महत्व - Significance of Rambha Teej
मान्यता है रंभा तीज की पूजा-अर्चना करने से बीमारियों से छुटकारा मिलता है. इससे आप आकर्षक नजर आते हैं. इस दिन विधि-विधान के साथ पूजा करने से संतान प्राप्ति, सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है. यह व्रत करने से महिलाओं को आत्मविश्वास और सकारात्मक ऊर्जा भी प्रदान मिलती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं