Ramadan or Ramadan (रमजान या रमदान) का पाक महीना 7 मई से शुरू हो रहा है. 30 दिनों के रोज़ों के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर (Eid al-Fitr) का त्योहार मनाया जाएगा. बता दें, पूरे महीने रोज़े के बाद जो ईद होती है जिसे ईद-उल-फितर कहते हैं. इसे मीठी ईद (Mithi Eid) भी कहा जाता है. Eid al-Fitr में अभी वक्त हो लेकिन रमजान की तैयारियां और मुबारकें अभी से शुरू हो चुकी हैं. अगर आपको भी किसी को रमजान की मुबारकबाद देनी हो तो, यहां दिए गए मैसेजेस देखिए.
यह भी पढ़ें: रमज़ान का पाक महीना शुरू, आज है पहला रोज़ा
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको रमाजान का महीना
ये पैगाम हमनें सिर्फ आपको भेजा है
Happy Ramadan
यह भी पढ़ें: इन स्टेटस से करें रमजान के पाक महीने की शुरुआत
चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा
इबादत से भरा हो रोज़ा तुम्हारा
हर रोज़ा और नमाज़ कबूल हो तुम्हारी
यही अल्लाह से है दुआ हमारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं