विज्ञापन
This Article is From May 07, 2019

Ramadan 2019: इन खास SMS, शायरी और Photos से अपनों को दें रमजान की मुबारकबाद 

Ramadan Wishes 2019: रमजान का महीना (Ramzan Month) 7 मई से शुरू हो रहा है. आन इन बेहतरीन मैसेजेस से अपनों को मुबारक़बाद भेज सकते हैं.

Ramadan 2019: इन खास SMS, शायरी और Photos से अपनों को दें रमजान की मुबारकबाद 
Ramadan Messages (रमजान मैसेज)
नई दिल्ली:

Ramadan or Ramadan (रमजान या रमदान) का पाक महीना 7 मई से शुरू हो रहा है. 30 दिनों के रोज़ों के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर (Eid al-Fitr) का त्योहार मनाया जाएगा. बता दें, पूरे महीने रोज़े के बाद जो ईद होती है जिसे ईद-उल-फितर कहते हैं. इसे मीठी ईद (Mithi Eid) भी कहा जाता है. Eid al-Fitr में अभी वक्त हो लेकिन रमजान की तैयारियां और मुबारकें अभी से शुरू हो चुकी हैं. अगर आपको भी किसी को रमजान की मुबारकबाद देनी हो तो, यहां दिए गए मैसेजेस देखिए. 

यह भी पढ़ें: रमज़ान का पाक महीना शुरू, आज है पहला रोज़ा

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको रमाजान का महीना
ये पैगाम हमनें सिर्फ आपको भेजा है
Happy Ramadan

qcoine6g

आसमान पे नया चांद है आया
सारा आलम खुशी से जगमगाया
हो रही है Sehar-O-Iftar की तैयारी
सज रही हैं दुआओं की सवारी
पूरे हो आपके हर दिल के अरमान
मुबारक हो आप सब को प्यारा रमजान

यह भी पढ़ें: इन स्टेटस से करें रमजान के पाक महीने की शुरुआत

चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा
इबादत से भरा हो रोज़ा तुम्हारा
हर रोज़ा और नमाज़ कबूल हो तुम्हारी
यही अल्लाह से है दुआ हमारी

r460qka8

आज के दिन क्या घटा छाई है
चारों ओर खुशियों की फिज़ा छाई है
हर कोई कर रहा है सजदा खुदा को
तुम भी कर लो रमजान का महीना है
Happy Ramadan

ovhamgl

किसी का ईमान कभी रोशन ना होता
आगोश में मुसलमान के अगर कुरान न होता
दुनिया ना समझ पाती कभी भूख और प्यास की कीमत
अगर 12 महीनों मे 1 रमजान ना होता
रमजान मुबारक

5bi8cisg

ए चांद, तू उनको मेरा पैगाम कह देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम देना
जब वो देखे तुझे बाहर आकर
उनको मेरी तरफ से रमजान मुबारक कह देना

j3lkn1dg

कोई इतना चाहे तुम्हे तो बताना
कोई तुम्हारी फिकर करे तो बताना
रमजान मुबारक हो हर कोई कह लेगा
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना

dfdc8ak

सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत
इसी उम्मीद के साथ आपको मुबारक हो रमजान

ningri8

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com