
Ramadan or Ramadan (रमजान या रमदान) का पाक महीना 7 मई से शुरू हो रहा है. 30 दिनों के रोज़ों के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर (Eid al-Fitr) का त्योहार मनाया जाएगा. बता दें, पूरे महीने रोज़े के बाद जो ईद होती है जिसे ईद-उल-फितर कहते हैं. इसे मीठी ईद (Mithi Eid) भी कहा जाता है. Eid al-Fitr में अभी वक्त हो लेकिन रमजान की तैयारियां और मुबारकें अभी से शुरू हो चुकी हैं. अगर आपको भी किसी को रमजान की मुबारकबाद देनी हो तो, यहां दिए गए मैसेजेस देखिए.
यह भी पढ़ें: रमज़ान का पाक महीना शुरू, आज है पहला रोज़ा
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको रमाजान का महीना
ये पैगाम हमनें सिर्फ आपको भेजा है
Happy Ramadan

आसमान पे नया चांद है आया
सारा आलम खुशी से जगमगाया
हो रही है Sehar-O-Iftar की तैयारी
सज रही हैं दुआओं की सवारी
पूरे हो आपके हर दिल के अरमान
मुबारक हो आप सब को प्यारा रमजान
यह भी पढ़ें: इन स्टेटस से करें रमजान के पाक महीने की शुरुआत
चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा
इबादत से भरा हो रोज़ा तुम्हारा
हर रोज़ा और नमाज़ कबूल हो तुम्हारी
यही अल्लाह से है दुआ हमारी

आज के दिन क्या घटा छाई है
चारों ओर खुशियों की फिज़ा छाई है
हर कोई कर रहा है सजदा खुदा को
तुम भी कर लो रमजान का महीना है
Happy Ramadan

किसी का ईमान कभी रोशन ना होता
आगोश में मुसलमान के अगर कुरान न होता
दुनिया ना समझ पाती कभी भूख और प्यास की कीमत
अगर 12 महीनों मे 1 रमजान ना होता
रमजान मुबारक

ए चांद, तू उनको मेरा पैगाम कह देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम देना
जब वो देखे तुझे बाहर आकर
उनको मेरी तरफ से रमजान मुबारक कह देना

कोई इतना चाहे तुम्हे तो बताना
कोई तुम्हारी फिकर करे तो बताना
रमजान मुबारक हो हर कोई कह लेगा
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना

सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत
इसी उम्मीद के साथ आपको मुबारक हो रमजान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं