राम भक्तों के बीच इन Status को लगाने की मची होड़, WhatsApp और Facebook पर दिख रहे हैं यही स्टेटस

भगवान राम के जन्मदिवस को मनाने के लिए भक्त मोबाइल पर यहां दिए गए स्टेटस को ही लगा है. WhatsApp हो या Facebook, सभी राम भक्तों के मोबाइल पर आपको सिर्फ यही स्टेटस नज़र आएंगे.   

राम भक्तों के बीच इन Status को लगाने की मची होड़, WhatsApp और Facebook पर दिख रहे हैं यही स्टेटस

Ram Navami Status (राम नवमी स्टेटस)

नई दिल्ली:

14 अप्रैल को राम नवमी मनाई जा रही है. लेकिन मंदिरों और घरों में तैयारियां अभी से ज़ोरों पर हैं. मंदिरों में भगवान राम की विशाल मूर्तियां सज चुकी हैं. पंडाल तैयार हो चुके हैं. कई जगह भंडारा किया जाएगा, तो कई जगह राम भक्तों के लिए खास प्रसाद बनाया जा रहा है. वहीं, घरों में राम लला के जन्मदिन को मनाने की अलग-अलग तरीकों से तैयारियां चल रही हैं. भगवान राम के जन्मदिवस को मनाने का तरीका बेशक अलग हो, लेकिन हर भक्त मोबाइल पर यहां दिए गए स्टेटस को ही लगा है. WhatsApp हो या Facebook, सभी राम भक्तों के मोबाइल पर आपको सिर्फ यही स्टेटस नज़र आएंगे.   

Ram Navmi 2019: इस बार दो दिन मनाई जाएगी राम नवमी, जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्‍व

रघु कुल रीत सदा चली आई,
प्राण जाए पर वचन न जाई ।।
श्री राम नवमी पर हार्दिक अभिनंदन और शुभकामनाएं !!!


जय श्री राम !!!


जिनके मन में श्री राम हैं, 
भाग्‍य में उनके बैकुंठ धाम है, 
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया, 
संसार में उसका कल्‍याण है !!!
राम नवमी की बधाई 


श्री राम 
जय राम 
जय जय राम 
Happy Rama Navami


राम जी की ज्‍योति से नूर मिलता है, 
सबके दिलों को सुरूर मिलता है, 
जो भी जाता है राम जी  के द्वार, 
कुछ न कुछ जरूर मिलता है !!!
Happy Rama Navami


श्री राम के चरण कमल पर सिर झुकाएं और जीवन में हर ख़शी पाएं !!
राम नवमी की बधाई हो !!


राम जिनका नाम है, अयोध्‍या जिनका धाम है !! 
ऐसे रघुनंदन को, हमार प्रणाम है !!
जय श्री राम !!!

रामनवमी के दिन, 
राम जी ने अवतार लिया था,
बुराइयों से लड़ने के लिए,
आज के दिन को सार्थक बनाएं,
अपने अंदर के रावण को मिटाएं !!
राम नवमी की हार्दिक बधाई !!


मंगल भवन अमंगल हारी ।
द्रवउ सो दसरथ अजिर बिहारी ।।
राम सिया राम, सिया राम, 
जय जय राम  !!!
शुभ राम नवमी 


बोलो भगवान राम की जय, बोलो पवन पुत्र हनुमान की जय !!!

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राम नवमी के खास मैसेजेस, WhatsApp और Facebook पर दें बधाई