विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2016

छठ के चलते कटिहार-जालंधर विशेष साप्ताहिक ट्रेन लगाएगी 5 फेरे

छठ के चलते कटिहार-जालंधर विशेष साप्ताहिक ट्रेन लगाएगी 5 फेरे
छठ पूजा पर यात्रियों की अतिरक्त भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे कटिहार से वाया गोरखपुर होते हुए जालंधर जाने वाली स्पेशल ट्रेन को पांच ट्रिपों में चलाएगा.

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंर्पक अधिकारी संजय यादव ने बताया कि छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की अतिरक्त भीड़ को
देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कटिहार-जालंधर सिटी वाया गोरखपुर के मध्य एक जोड़ी विशेष साप्ताहिक गाड़ी 5 ट्रिपों में चलाने का निर्णय लिया है.

उन्होंने बताया कि कटिहार-जालंधर सिटी विशेष साप्ताहिक गाड़ी जालंधर सिटी से प्रत्येक शनिवार 5, 12, 19, 26 नवंबर एवं 3 दिसंबर को चलाई जाएगी. कटिहार से प्रत्येक गुरुवार 10, 17, 24 नवंबर एवं 1 दिसंबर को चलाई जाएगी.

उन्होंने बताया कि निर्णय के तहत विशेष साप्ताहिक गाड़ी संख्या 05717 कटिहार से 9 बजे प्रस्थान कर नौगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, सोनपुर स्टेशनों पर रुकते हुए छपरा से 17.10 बजे, सीवान से 18.15 बजे, थावे से 18.55 बजे, तमकुहीरोड से 19.47 बजे, पड़रौना से 20.30 बजे, कप्तानगंज से 21.30 बजे, गोरखपुर 22.30 बजे, बस्ती से 23.35 बजे, दूसरे दिन गोंडा से 1.05 बजे, सीतापुर कैंट से 4.10 बजे छूटकर मुरादाबाद, सहारनपुर,अम्बाला कैंट, लुधियाना स्टेशनों पर रुकते हुए जलंधर सिटी 16.35 बजे पहुंचेगी.

इसी प्रकार विशेष साप्ताहिक गाड़ी संख्या 05718 जलंधर सिटी से 1.15 बजे प्रस्थान कर लुधियाना, अम्बाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकते हुए सीतापुर कैंट से 16.30 बजे, गोंडा से 18.00 बजे, बस्ती से 19.40 बजे, गोरखपुर से 22.00 बजे, कप्तानगंज से 22.42 बजे, पड़रौना से 23.30 बजे, दूसरे दिन तमकुहीरोड से 00.22 बजे, थावे से 1.22 बजे, सीवान से 2.05 बजे, छपरा से 03.10 बजे छूटकर सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नवगछिया स्टेशनों पर रुकते हुए कटिहार 11.30 बजे पहुंचेगी.

इस विशेष गाड़ी में साधारण श्रेणी के 6, शयनयान श्रेणी के 5, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 2, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 1 तथा 2 एसएलआर/एसएलआरडी सहित कुल 16 कोच लगेंगे.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com