विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2022

Rahu ketu: इन तरीकों से करें राहु केतु के प्रभाव को कम, यहां जानिए उसके असरदार उपाय

Astrology today : अगर आपकी भी कुड़ली में राहु-केतु का दोष है तो यहां पर हम आपके लिए कुछ उपाय बता रहे हैं जिसे करने से उनके प्रकोप से बचे रहेंगे, तो चलिए जानते हैं.

Rahu ketu: इन तरीकों से करें राहु केतु के प्रभाव को कम, यहां जानिए उसके असरदार उपाय
Astrology : राहु केतु के प्रभाव से कान, हड्डी और स्किन संबंधित समस्या होती है.

Rahu ketu upay 2022 : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की कुंडली में राहु केतु का प्रभाव होता है उन्हें जीवन में किसी ना किसी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे लोगों के साथ एक समस्या खत्म नहीं होती है कि दूसरी सामने हाथ पसारे खड़ी हो जाती है. अगर आपकी भी कुड़ली (kundali) में कुछ ऐसा ही है तो यहां पर हम आपके लिए कुछ उपाय लेकर आए हैं, जिसे करने से राहु केतु के प्रकोप से बचे रहेंगे. तो चलिए जानते हैं उनके बारे में. 

राहु केतु के उपाय

- अगर आप चाहते हैं कि कुंडली में राहु केतु का प्रभाव कम हो जाए तो रोजाना देवी दुर्गा की उपासना करें. 

- वहीं 108 बार ओम नम: भगवते वासुदेवाय मंत्र का जप करते हैं तो इससे भी राहु और केतु दोष कम होता है.

- राहु केतु के दोष को कम करने के लिए आप शिव सहस्रनाम और हनुमत सहस्त्रनाम का पाठ करें.

-किसी गरीब व्यक्ति की कन्या विवाह कराने से या कन्या दान करने से भी राहु केतु का प्रभाव कम हो जाता है. 

-राहु दोष कम करने के लिए हल्के नीले रंग का वस्त्र पहनना चाहिए. वहीं गुलाबी रंग के कपड़े दान करने से भी राहु और केतु का प्रभाव कम होता है. 

- जिन लोगों का कुंडली में केतु दोष होता है, ऐसे लोगों को कान से संबंधित समस्या होती है. इसके अलावा रीढ़, घुटने,  जोड़ आदि में भी परेशानी होती है.

- वहीं, राहु दोष के कारण अनिद्रा, उदर रोग, मस्तिष्क से संबंधित बीमारी बनी रहती है. इसके कारण जातक को हड्डी और चर्म रोग की भी समस्या हो जाती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com