विज्ञापन

कुंभ राशि में राहु का प्रवेश, क्या डालेगा आप पर असर, जानिए यहां

आपको बता दें कि राहु हर 18 महीने पर राशि परिवर्तन करता है. इस बार राहु मीन से लेकर कुंभ राशि में गोचर कर गए हैं. ऐसे में इसका प्रभाव कुंभ राशि वालों पर क्या पड़ेगा, इसके बारे में जानते हैं एस्ट्रोलॉजिस्ट संतोष उपाध्याय से...

कुंभ राशि में राहु का प्रवेश, क्या डालेगा आप पर असर, जानिए यहां
कुंभ राशि में राहु का प्रवेश दो धारी तलवार पर चलने जैसा है.

18 may transition of rahu 2025 : 18 मई 2025 को राहु का राशि परिवर्तन सभी 12 राशियों के जीवन में बड़ा बदलाव लाने वाला है. आपको बता दें कि वैदिक ज्योतिष में राहु को एक रहस्यमय और प्रभावशाली ग्रह माना गया है. इसका प्रभाव भ्रम, अचानक लाभ हानि, तनाव जैसी स्थिति पैदा करता है. आपको बता दें कि राहु हर 18 महीने पर राशि परिवर्तन करता है. इस बार राहु मीन से लेकर कुंभ राशि में गोचर कर गए हैं. ऐसे में इसका प्रभाव कुंभ राशि वालों पर क्या पड़ेगा, इसके बारे में जानते हैं एस्ट्रोलॉजिस्ट संतोष उपाध्याय से...

सावन के महीने की इस तारीख को मनाई जाएगी हरियाली तीज, पंडित से जानिए पूजा विधि और महत्व

कुंभ राशि में राहु का गोचर क्या डालेगा असर

कुंभ राशि में राहु का प्रवेश दो धारी तलवार पर चलने जैसा है. एक तो 29 मार्च को आपकी राशि में शनि का आगमन हुआ है और अब 18 मई को 12वें स्थान पर राहु का गोचर. ऐसे में आपको दो राक्षस खींच रहे हैं, जिसके कारण आप फंसा हुआ महसूस कर रहे हैं. इसके कारण आप तनाव में रहेंगे, भाग्यहीनता रहेगी, विदेश से डीपोर्ट हो सकते हैं. साथ ही इस दौरान आपके साथ धोखा-धड़ी बहुत होगी. पैसे का भारी नुकसान हो सकता है. कोई आपका पैसा लेकर भाग सकता है. जमीन और वाहन से जुड़े धोखे मिल सकते हैं, कोई आपके साथ निवेश के नाम पर चीट कर देगा. इसके अलावा रिश्ते में कटुता आएगी, जिसके कारण रिश्ता टूट जाएगा. प्रेम प्रसंग भी खत्म हो सकता है.साथ ही ऐसे कई अवसर आएंगे जिसके कारण आपके दिमाग में मरने का ख्याल आ सकता है. 

राहु के उपाय - Remedies for Rahu

पूरी श्रद्धा के साथ देवी-दुर्गा की पूजा अर्चना करें.
ससुराल पक्ष से संबंध अच्छे बनाकर रखिए, इससे भी राहु की स्थिति अच्छी हो सकती है.
भोजन भोजनकक्ष में ही करें.
इसके दुष्प्रभाव से बचने के लिए चांदी का ठोस हाथी बनवाकर घर में रख दीजिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com