
Puja Home Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में पूजा स्थान को सबसे पवित्र स्थानों में से एक माना गया है. मान्यता है कि जिस में पूजा घर सभी दिशा में और वास्तु के अनुसार होता है, वहां देवी-देवता भी निवास करते हैं. वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि सबसे अधिक सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह पूजा घर से होता है. वहीं वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूजा घर में मौजूद हर सामान का खास महत्व है. ऐसे में पूजा घर में कुछ वस्तुओं को नहीं रखना चाहिए. दरअसर इससे घर के सदस्यों पर बुरा प्रभाव पड़ता है. ऐसे में जानते हैं कि पूजा घर में किन-किन वस्तुओं को नहीं रखना चाहिए.
घर के पूजा स्थान पर नहीं रखना चाहिए ये सामान
- वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूजा घर में कभी भी टूटी हुई मूर्ति नहीं रखनी चाहिए. वास्तु के मुताबिक ऐसी मूर्तियों को पूजा घर में रखे से बरकत नहीं होती है. साथ ही देवी-देवताओं की नाराजगी का भी कष्ट झेलना पड़ता है.
- वास्तु शास्त्र के एक्सपर्ट बताते हैं कि पूजा घर में कभी भी एक ही देवी या देवता की प्रतिमा या मूर्ति एक से अधिक बार स्थापित नहीं करना चाहिए. वास्तु निमय के मुताबिक यह अशुभ है. इसके अलावा देवी-देवताओं की क्रोधित अवस्था की फोटो भी पूजा स्थान पर नहीं लगाना चाहिए.
- अक्सर लोग पूजा घर में धार्मिक पुस्तकें रखते हैं. ऐसे में इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि पूजा स्थल पर कभी भी फटे हुए ग्रंथ ना रखें. अगर फटी हुईं है और पढ़ने योग्य नहीं है तो उसे बहते जल में प्रवाह कर देना चाहिए.
- पूजा स्थान पर लोग पूजन के लिए कई पूजन सामग्रियों की व्यवस्था भी पहले से करके रखते हैं. ऐसे में इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि देवी-देवताओं को कभी भी टूटे हुए अक्षत अर्पित नहीं करना चाहिए. अक्षत का मतलब है कि जो टूटा हुआ नहीं है.
- पूजा स्थान पर कभी देवता और पितर का फोटो एक साथ नहीं लगाना चाहिए. दरअसल इस स्थिति को वास्तु के अनुसार गलत माना गया है. ऐसे में पूजा स्थान पर इस बात का ख्याल रखें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं