राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देशवासियों को दी लोहड़ी, पोंगल और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देशवासियों को दी लोहड़ी, पोंगल और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

फाईल फोटो

नई दिल्ली:

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को देशवासियों को लोहड़ी, मकर संक्रांति और पोंगल की शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति ने एक बयान में कहा, "मैं लोहड़ी, मकर संक्रांति और पोंगल के शुभ मौके पर सभी को बधाई देता हूं। मैं कामना करता हूं कि ये त्योहार आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता लाएं।"

उन्होंने कहा, "चलिए हम फसलों की कटाई के इन पर्वो को उल्लास और उत्साह से मनाएं। ईश्वर करे कि ये त्योहार भारत के सभी समुदायों और क्षेत्रों के बीच प्यार बढ़ाएं और हमें देश की एकता व विकास पर काम करने के लिए प्रेरित करें।"

----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- 
यह भी पढ़ें : पोंगल पर तमिलनाडु में नहीं होगा जल्लीकट्टू, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के नोटिफिकेशन पर रोक लगाई
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----​

गौरतलब है कि लोहड़ी का त्यौहार 13 जनवरी (बुधवार) को और पोंगल 14 जनवरी (गुरुवार) को मनाए जाएंगे। पोंगल मुख्यत: तमिलनाडु जबकि लोहड़ी पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में काफी धूमधाम से मनाया जाता है। 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं मान्यता और परंपरा के अनुसार मकर संक्रांति 14 और 15 जनवरी (गुरुवार और शुक्रवार) दोनों दिन मनाया जाएगा।