विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2020

पीएम मोदी ने दी पोइला बैसाख, विशु, पुथांडु और बोहाग बिहू की शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "विभिन्न पर्व मना रहे भारतवासियों को शुभकामनाएं. ईश्वर करे कि ये पर्व भारत में भाईचारे की भावना को गहरा करें."

पीएम मोदी ने दी पोइला बैसाख, विशु, पुथांडु और बोहाग बिहू की शुभकामनाएं
Coronavirus: कोरोनावायरस के बीच पीएम मोदी ने विभिन्‍न त्‍योहारों की शुभकामनाएं दी हैं
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर में मनाए जा रहे विभिन्न पर्वों के अवसर पर देशवासियों को मंगलवार को शुभकामनाएं दीं और प्रार्थना की कि देश को कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण से मिलकर लड़ने के लिए भविष्य में और ताकत मिले. देशभर में मंगलवार को विभिन्न पर्व मनाए जा रहे हैं. इनमें से अधिकतर पर्वों का संबंध फसल की कटाई से है.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "विभिन्न पर्व मना रहे भारतवासियों को शुभकामनाएं. ईश्वर करे कि ये पर्व भारत में भाईचारे की भावना को गहरा करें."

उन्होंने उम्मीद जताई कि ये पर्व खुशियां एवं अच्छा स्वास्थ्य लेकर आएंगे.

प्रधानमंत्री ने कहा, "ईश्वर करे कि हमें कोविड-19 महामारी से मिलकर लड़ने के लिए भविष्य में और ताकत मिले."

पीएम मोदी ने बंगालियों के नव वर्ष पोइला बैसाख की शुभकामनाएं देते हुए बंगाली में ट्वीट किया.

पीएम ने मलयालम कैलेंडर के नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दीं.

पीएम ने तमिल नव वर्ष पुथांडु की शुभकामनाएं भी दीं.

पीएम मोदी ने असम के नव वर्ष बोहाग बिहू की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया.

गौरतलब है कि इस दौरान मुख्‍य रूप से ये सभी किसानों के पर्व हैं. इस दौरान फसलें पककर तैयार हो जाती हैं और किसान जश्‍न मनाते हैं.

इनपुट: भाषा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com