Panchak 2022: हिंदु धर्म में किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले पंचांग (Panchang) देखा जाता है. इसी पंचांग के अंतंर्गत पंचक आते हैं. पंचक के दौरान मान्यतानुसार कुछ कामों को करने से परहेज किया जाता है. अक्टूबर माह में 6 अक्टूबर से पंचक शुरू हो चुके हैं. पंचक 5 दिनों तक रहते हैं इस चलते इनका समापन 10 अक्टूबर को होगा. निम्न वे काम हैं जिन्हें ज्योतिषनुसार पंचक काल के दौरान नहीं किया जाता है. साथ ही, कुछ जरूरी बातें भी हैं जिनका मान्यतानुसार ध्यान रखा जाता है.
Dhanteras 2022: धनतेरस पर इन 6 चीजों को घर पर लाना माना जाता है शुभ, आती है खुशहाली
पंचंक में नहीं किए जाते ये काम
- पंचक के दौरान घर के लिए चारपाई बनवाना या पलंग तैयार करवाना वर्जित माना जाता है.
- पलंग या चारपाई को खरीदने से भी परहेज करने की सलाह दी जाती है.
- पंचक काल में लकड़ी या कंडे जैसे इंधनों का भंडारण करना अच्छा नहीं माना जाता है.
- विशेष मान्यताओं के अनुसार पंचक के दौरान दक्षिण दिशा की ओर यात्रा (Travel) नहीं करनी चाहिए.
- अगर आप घर का निर्माण करवा रहे हैं तो पंचक के दिनों में घर की छत नहीं डलवानी चाहिए.
- मान्यतानुसार ऐसे बहुत से काम हैं जिन्हें पंचक के अनुसार किया जा सकता है. जैसे पंचंक में पूजा-पाठ कर सकते हैं.
- इस दौरान सगाई या शादी (Wedding) आदि समारोह घर में आयोजित किए जा सकते हैं.
- पंचक काल में सर्वाद्ध सिद्ध योग बनता है.
- बच्चे का मुंडन कराया जा सकता है.
- व्यापार कार्य करना पंचंक में शुभ मानते हैं.
- आमतौर पर यात्रा की जा सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
वह भरत मिलाप जहां भगवान राम स्वयं आते हैं...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं