Raj Yoga: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, जब कोई ग्रह राशि परिवर्तन (Rashi Privartan) करता है या किसी अन्य ग्रह के साथ युति योग करता है तो उसका प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है. बीते 18 जून से शुक्र (Venus) वृषभ राशि (Taurus) में विराजमान हैं. यहां पहले से ही बुध देव मौजूद हैं. ऐसे में बुध (Budh) और शुक्र का युति योग बन रहा है. इसके अलावा 30 साल बाद शनि देव (Shani Dev) अपनी मूल त्रिकोण राशि में मौजूद हैं. जिस कारण कुल 4 राशि के जातकों की कुंडली में पंचमहापुरुष राजयोग (Panch Mahapurush Yoga) का निर्माण हो रहा है. ज्योतिष के अनुसार जानते हैं उन 4 राशियों के बारे में.
सिंह (Leo)- ज्योतिष के मुताबिक इस राशि के जातकों की कुंडली में मालव्य और शश राजयोग का निर्माण हो रहा है. ऐसे में अचानक आर्थिक लाभ का योग बनेगा. जो लोग व्यापार के कार्य से संबंध रखते हैं, उनकी आमदनी में वृद्धि हो सकती है. पार्टनरशिप के व्यापार से अच्छा खासा लाभ हो सकता है. इससे अलावा जीवन साथी के माध्यम से आर्थिक लाभ का योग है. नए बिजनेस में निवेश कर सकते हैं.
इस राशि पर चल रहा है शनि साढ़ेसाती का कष्टकारी चरण, जानें इससे बचने के लिए क्या करना होता है अच्छा
कुंभ (Aquarius)- इस राशि के जातकों की कुंडली में दो महापुरुष राजयोग बन रहे हैं. दरअसल इस राशि की कुंडली में मालव्य और शश नामक राजयोग का निर्माण हो रहा है. जिस कारण इस राशि से संबंधित जातकों को भौतिक सुख सा आनंद प्राप्त हो सकता है. वाहन खरीद सकते हैं. बिजनेस में आर्थिक तरक्की होगी. इसके अलावा आमदनी के नए स्रोत बनेंगे.
वृषभ (Taurus)- ज्योतिष के मुताबिक इस राशि की कुंडली में मालव्य राजयोग का निर्माण हो रहा है. इस योग के प्रभाव से करियर में जबरदस्त तरक्की हो सकती है. नई नौकरी का सुनहरा ऑफर मिल सकता है. जो लोग नौकरी में हैं, उन्हें सैलरी में इंक्रीमेंट का योग है. कुल मिलाकर मालव्य योग शुभ साबित होगा.
इन 4 राशियों पर शिवजी रहते हैं मेहबान, जीवन भर बरसती है विशेष कृपा; जानें कौन-कौन सी हैं ये राशियां
वृश्चिक (Scorpio)- इस राशि के जातकों की कुंडली में शश योग बन रहा है. इस योग के प्रभाव से नौकरी में नए अवसर मिल सकते हैं. साथ ही जो लोग बिजनेस कर रहे हैं, उन्हें अतिरक्त आर्थिक धन लाभ हो सकता है. इसके अलावा बिजनेस में नई डील पक्की हो सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं